राजस्थान में फिर भारी बारिश की चेतावनी जयपुर और कोटा समेत इन 4 संभागों में है प्रबल संभावनायें
राजस्थान में फिर भारी बारिश की चेतावनी जयपुर और कोटा समेत इन 4 संभागों में है प्रबल संभावनायें
Heavy rain warning in Rajasthan: मौसम विभाग ने एक बार फिर राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी दी है. उसके अनुसार आगामी 13 से 15 सितंबर तक जयपुर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग (Jaipur, Kota, Udaipur and Bharatpur divisions) के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. वहीं पश्चिम राजस्थान में भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के आसार बन रहे हैं.
जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर से भारी बारिश (Heavy rain) का दौर शुरू हो सकता है. मौसम विभाग ने मरुधरा में मंगलवार से चार संभागों में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार (IMD Forecast) जताए हैं. इसके अलावा अगले चार-पांच दिन प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है. लेकिन 13-14 और 15 सितंबर के दौरान कोटा, जयपुर, उदयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घटों में सिरोही जिले के रेवदर में 69 एमएम बारिश दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ और उसके आसपास के इलाके में ऊपर बना डिप्रेशन तंत्र सोमवार को कमजोर होकर वेलमार्क लो प्रेशर (WELL MARKED LOW PRESSURE) एरिया में बदल चुका है. यह वर्तमान में दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर स्थित है. उन्होंने बताया कि इसके अगले 48 घंटों में उत्तर-पश्चिम दिशा में उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश की तरफ आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है.
प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बरस सकते हैं बादल
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार इस सिस्टम के असर के चलते पूर्वी राजस्थान के अधिकतर भागों में अगले चार-पांच दिन हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की सम्भावना है. वहीं 13 से 15 सितंबर के दौरान राजस्थान के कोटा व जयपुर संभाग समेत उदयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं.
पश्चिम राजस्थान में भी होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 3-4 दिनों में पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में भी कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज होने की संभावना है. सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के एक-स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा कई इलाकों में मध्यम दर्जे की बारिश भी रिपोर्ट की गई है. इस दौरान प्रदेशभर में सबसे ज्यादा बारिश सिरोही के रेवदर में 69 एमएम दर्ज की गई है. उल्लेखनीय है कि इस बार राजस्थान पर मानसून की जमकर मेहरबानी हो रही है. अगस्त माह के अंत तक ही राजस्थान में औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rain alert, Rajasthan news, Weather updatesFIRST PUBLISHED : September 12, 2022, 13:28 IST