भोपाल इंदौर और रायपुर से जल्द शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हुए कई अहम फैसले
भोपाल इंदौर और रायपुर से जल्द शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हुए कई अहम फैसले
Bhopal News: भोपाल, इंदौर और रायपुर से इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू होंगी. संयुक्त अरब अमीरात के शहर शारजाह से भोपाल की सीधी कनेक्टिविटी करने का काम भी तेजी से चल रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) की मौजूदगी में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक में कई मुद्दों पर सहमति बनी.
भोपाल. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) की मौजूदगी में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक में एससी-एसटी और किसान कल्याण, महिलाओं और बच्चों खिलाफ अपराधों की तेजी से विवेचना, आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद (Terrorism) और नक्सलवाद की रोकथाम के लिए विचार मंथन किया गया. इसमें भोपाल-इंदौर के साथ रायपुर हवाई अड्डे (Bhopal-Indore and Raipur Airport) से अंतरराष्ट्रीय स्तर की उड़ानें शुरू करने पर सहमति बनी है.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद की गतिविधियों में कमी आने के लिए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की पीठ थपथपाई. मध्यप्रदेश में नक्सल गतिविधियां ना के बराबर हैं और छत्तीसगढ़ में भी ऐसी गतिविधियों में कमी आई है.
इंदौर एयरपोर्ट से दुबई के लिए साप्ताहिक उड़ान चालू
बैठक में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि भोपाल और इंदौर हवाई अड्डा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को संभालने में सक्षम है. रायपुर हवाई अड्डे पर रनवे का विस्तार किया गया है रायपुर हवाई अड्डा टर्मिनल भवन एकीकृत संचालन को संभालने में सक्षम है. इंदौर एयरपोर्ट से फिलहाल दुबई के लिए साप्ताहिक उड़ान चालू है. इसके अलावा भी इंडियन एयरलाइंस अतिरिक्त उड़ान शुरू करने पर विचार कर रहा है. कार्गो के संबंध में 25 वर्ग मीटर क्षेत्र को बुनियादी ढांचे के विकास के लिए निर्धारित किया गया है.
राष्ट्रीय राजनीति में आने के लिए अमित शाह ने सीखी थी हिंदी, इतने घंटे रोज देते थे समय
भोपाल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने में भी सक्षम
इसके साथ ही भोपाल एयरपोर्ट घरेलू एयरपोर्ट के रूप में काम कर रहा है और अंतरराष्ट्रीय संचालन करने में भी सक्षम है. अभी तक किसी भी एयरलाइन अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालित करने का अनुरोध नहीं किया है, लेकिन भोपाल और रायपुर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में घोषित करना और वित्त मंत्रालय द्वारा भोपाल, रायपुर एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय लोडिंग-अनलोडिंग पॉइंट घोषित करने के लिए अधिसूचना जारी होना बाकी है.
अमित शाह ने एमपी और छत्तीसगढ़ की पीठ थपथपाई
नक्सलवाद की गतिविधियों में कमी आने पर अमित शाह ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तारीफ की. मध्य प्रदेश में नक्सल गतिविधियां न के बराबर हैं और छत्तीसगढ़ में भी नक्सल गतिविधियों में कमी आई है. शाह ने नक्सली क्षेत्रों में विकास कार्यों में तेजी के साथ काम करने को कहा. केंद्र सरकार की योजनाओं का फायदा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास पर फोकस कर किया जाएगा. बैठक में महिला सुरक्षा बढ़ाने के साथ पॉक्सो एक्ट के तहत दो महीने के अंदर सजा दिए जाने पर चर्चा हुई.
छत्तीसगढ़ को उत्तराखंड के साथ जोन-1 में रखने पर आपत्ति
बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को उत्तराखंड के साथ जोन-1 में रखने पर आपत्ति जताई. भूपेश बघेल ने केंद्रित सहयोग को बढ़ाने और लाख उत्पादन में किसान क्रेडिट कार्ड और फसल बीमा योजना में शामिल करने का अनुरोध किया. भूपेश बघेल ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्य के लिए मंजूर अवधि को मार्च 2024 तक बढ़ाए जाने की मांग रखी. केंद्रीय बजट में प्रावधान 24000 करोड़ रुपये की राशि में से 816 करोड़ रुपये कम मिलने का मुद्दा भी उठाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Amit shah, Bhopal news live, Chhattisgarh newsFIRST PUBLISHED : August 23, 2022, 13:43 IST