मुख्तार अंसारी पर फिर तेज हुआ ईडी का शिकंजा ससुर साले सहित 3 को भेजा नोटिस

ED sent notice to mukhtar ansari relatives: प्रवर्तन निदेशालय ने करोड़ों रुपये के लेनदेन के मामले में जेल में बंद डॉन मुख्तार अंसारी के ससुर, साले और अन्य को नोटिस भेजा है. जल्द ही ईडी इनलोगों से पूछताछ करेगी.

मुख्तार अंसारी पर फिर तेज हुआ ईडी का शिकंजा ससुर साले सहित 3 को भेजा नोटिस
हाइलाइट्सहाल ही में ईडी की छापेमारी में करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्ति का पता चला थाईडी ने संबंधित आरोपियों को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस भेजा है गुरुवार को ईडी ने मुख्तार अंसारी के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी नई दिल्ली. जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी पर प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा बढ़ता ही जा रहा है. हाल ही ईडी ने मुख्तार अंसारी से संबंधित 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी में करोड़ों के लेने देन का पता चला था. अब ईडी ने इस मामले में मुख्तार अंसारी के ससुर जमशेद रजा, साले अतीफ रजा और लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर शादाब को नोटिस भेजा है. नोटिस में इन लोगों को बयान देने के लिए कहा है. ईडी ने इनलोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाने से पहले अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस भेजा है. नोटिस के बाद ये लोग अपना पक्ष रखने के लिए ईडी के प्रयागराज दफ्तर में हाजिरी दे सकते हैं. एक दिन पहले ही मुख्तार अंसारी के सांसद भाई अफजाल अंसारी ने यूपी की सरकार को कोसते हुए कहा था कि जब तक तुम्हारी सरकार है कूद लो, इसके बाद हमारी जितनी चीजें कुर्क हुई है, सब वापस लूंगा. उन्होंने कहा कि इसके बाद पाई-पाई का हिसाब लूंगा. इससे पहले गुरुवार को ईडी ने मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों के ठिकाने पर छापेमारी की थी. हालांकि सांसद भाई अफजाल अंसारी के घर ईडी की टीम देर शाम वापस चली गई लेकिन अन्य लोगों के ठिकानों पर ईडी की टीम 11 बजे रात तक जांच करती रही. दूसरी ओर लखनऊ में अंसारी के रिश्तेदारों के घर रात 12 बजे तक छापेमारी चलती रही. छापेमारी में बाबा ट्रेवल्स के मालिक मुस्ताक खान, रियल स्टेट कारोबारी गणेश दत्त मिश्रा, विक्रम अग्रहरि और लखनऊ में तन्नू अंसारी के फ्लैट से कई महत्वपूर्ण कागजात हाथ लगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस छापेमारी में 100 करोड़ से अधिक बेनामी संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं. इसके अलावा बड़े पैमाने पर फंड ट्रांसफर के सबूत भी मिले हैं. इसके अलावा मुख्तार अंसारी के नाम पर बिल्डरों द्वारा शत्रु संपत्तियों पर अपार्टमेंट बनाए जाने का खुलासा हुआ है. इस मामले में जुलाई 2021 में ईडी ने एफआईआर दर्ज किया था. इसके बाद बिल्डर दस्तावेजों को दुरुस्त करने में लगे थे और बिजनेस को समेटने की कोशिश कर रहे थे. इस बिल्डर द्वारा दुबई में बड़ा निवेश किए जाने की भी खबर है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: ED, Mukhtar ansari, UPFIRST PUBLISHED : August 23, 2022, 13:09 IST