MPPSC की परीक्षा में अंकिता बनी टॉपर टॉप 10 में 7 महिलाओं ने बनाई जगह

MPPSC Result 2021 Declared: एमपीपीएससी पीसीएस 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. इस परीक्षा में अंकिता पाटकर ने टॉप किया है. इस लिंक mppsc.mp.gov.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

MPPSC की परीक्षा में अंकिता बनी टॉपर टॉप 10 में 7 महिलाओं ने बनाई जगह
MPPSC Result 2021 Declared: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने एमपीपीएससी पीसीएस 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जो भी उम्मीदवार इन परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस बार रिजल्ट कुल सीटों के 87% सीटों का ही रिजल्ट जारी किया गया है. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://mppsc.mp.gov.in/ के जरिए भी एमपीपीएससी पीसीएस 2021 का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. आयोग ने ओबीसी आरक्षण वहज से रिजल्ट दो भागों में बनाया गया है. इसमें 87 प्रतिशत का रिजल्ट जारी किया गया है और 13 प्रतिशत रिजल्ट को रोक कर रखा गया है. एमपीपीएससी के तहत भरे जाने वाले 290 पदों में से 246 पदों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट निकाली है. टॉप 10 में 7 महिलाएं हैं शामिल MPPSC द्वारा जारी किए गए रिजल्ट के अनुसार डिप्टी कलेक्टर के 24 में से 12 पदों पर महिलाओं का कब्ज़ा है. वहीं इस भर्ती के माध्यम से डिप्टी कलेक्टर के 24 और DSP के 13 पदों पर चयन किया गया है. इस परीक्षा में अंकिता पाटकर (942) ने टॉप किया है. एमपीपीएससी पीसीएस की परीक्षा में इन उम्मीदवारों ने 10 में जगह बनाई हैं. अंकिता पाटकर (942) अमित कुमार सोनी (921.25) पूजा चौहान (920) मनीषा जैन (917.50) प्रियांक मिश्रा (916.25) प्रियल यादव (910.25) आशिमा पटेल (906.50) रितु चौरसिया (905.50) सृजन श्रीवास्तव (903.25) ज्योति राजोरे (902.75) ये भी पढ़ें… 8 साल की उम्र में शादी, फिर पति ने किया सपोर्ट, जमकर की पढ़ाई, अब NEET परीक्षा पास कर किया ये कारनामा एमपी के बाद अब इस राज्य में होगी हिंदी में MBBS की पढ़ाई, इसी सेशन से लागू है यह नियम, पढ़ें पूरी डिटेल Tags: MPPSCFIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 09:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed