फाइव स्टार होटल से गनप्वाइंट तक बिहार के युवक की ‘जॉब टू हेल’ जर्नी की कहानी
फाइव स्टार होटल से गनप्वाइंट तक बिहार के युवक की ‘जॉब टू हेल’ जर्नी की कहानी
Cyber slavery in foreign countries : पटना से कोलकाता और बैंकॉक पहुंच गए... वहां एक ड्राइवर ने पिक किया और फाइव स्टार होटल में ले गया, वहां भी एक इंटरव्यू किया गया, फिर दूसरा ड्राइवर आया और उसे अपने चमचमाती गाड़ी से ले जाया गया. कुछ दूर चलने के बाद देखा कि पहाड़ी रास्ते और दलदल के रास्ते मुझे ले जाया गया और वहां पर हम लोगों को किडनैप कर लिया गया और गन पॉइंट से...म्यांमार की ‘साइबर गुलामी’ से आजाद हुए गया डेल्हा के धर्मेंद्र की दर्दनाक कहानी.