ब्रिटिश और अमेरिकन अंग्रेजी में क्या फर्क है भारत में कौन सी बोली जाती है

English Learning Tips: अंग्रेजी एक ग्लोबल भाषा है. ज्यादातर देशों में इसका इस्तेमाल किया जाता है. अंग्रेजी मुख्य तौर पर 2 तरह की है- अमेरिकन इंग्लिश और ब्रिटिश इंग्लिश. इन दोनों में कई ऐसे फर्क हैं, जिन्हें समझकर आप पता लगा सकते हैं कि सामने वाला कौन सी अंग्रेजी बोल रहा है.

ब्रिटिश और अमेरिकन अंग्रेजी में क्या फर्क है भारत में कौन सी बोली जाती है
नई दिल्ली (English Learning Tips). आप भारत में हों या विदेश में, अगर अंग्रेजी भाषा के जानकार हैं तो कहीं भी सर्वाइवल थोड़ा आसान हो सकता है. ज्यादातर देशों में दो तरह की अंग्रेजी बोली जाती है- अमेरिकन इंग्लिश और ब्रिटिश इंग्लिश. लेकिन कई देशों ने अपने हिसाब से अंग्रेजी भाषा का एक फॉर्मेट बना लिया है. उदाहरण के तौर पर, भारत में इंडियन इंग्लिश बोली जाती है. यह अमेरिकन इंग्लिश और ब्रिटिश इंग्लिश का मिला-जुला फॉर्मेट है लेकिन ज्यादा इंफ्लुएंस ब्रिटिश इंग्लिश का है. अंग्रेजी भाषा की जानकारी होना आज की जरूरत है. छोटे-मोटे कामों से लेकर बड़े प्रोजेक्ट्स तक में इंग्लिश का इस्तेमाल किया जाता है. आप किसी भी देश में रहते हों, चाहे जिस अंग्रेजी में बा त करते हों लेकिन आपको ब्रिटिश इंग्लिश और अमेरिकन इंग्लिश के बेसिक अंतर पता होने चाहिए (Know Difference Between British English and American English). इससे आपको पता रहेगा कि आपको कहां और किसके सामने इंग्लिश के किस फॉर्मेट में बात करनी है. British English and American English Difference: ब्रिटिश (BrE) और अमेरिकन अंग्रेजी (AmE) में क्या अंतर है? ब्रिटिश और अमेरिकन इंग्लिश में कई ऐसे फर्क हैं, जिनसे पता चल जाता है कि कौन, किस अंग्रेजी में बात कर रहा है. ये अंतर मुख्य रूप से हिस्टॉरिकल और कल्चरल कारणों से हैं. हालांकि बता दें कि दुनियाभर में दोनों ही भाषाओं का खूब इस्तेमाल किया जाता है. 1. शब्दावली (Vocabulary) – Lift (BrE) vs. Elevator (AmE) – Chips (BrE) vs. French Fries (AmE) – Cookies (AmE) vs. Biscuits (BrE) 2. वर्तनी (Spelling) – Colour (BrE) vs. Color (AmE) – Centre (BrE) vs. Center (AmE) – Theatre (BrE) vs. Theater (AmE) 3. उच्चारण (Pronunciation) – ब्रिटिश इंग्लिश में Z को ‘zed’ कहते हैं और अमेरिकन इंग्लिश में ‘zee’. – ब्रिटिश इंग्लिश में ‘Schedule’ का उच्चारण /sk/ साउंड के साथ किया जाता है, जबकि अमेरिकन इंग्लिश में /skɛdʒ.ul/ . 4. व्याकरण (Grammar) – वर्ब टेंस (Verb tenses): ब्रिटिश इंग्लिश में प्रेजेंट परफेक्ट टेंस का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. – कलेक्टिव नाउंस (Collective nouns): ब्रिटिश इंग्लिश में कलेक्टिव नाउन के साथ प्लूरल वर्ब का इस्तेमाल किया जाता है, जबकि अमेरिकन इंग्लिश में सिंगुलर वर्ब का. 5. मुहावरे और भाव (Idioms and expressions) – ‘Break a leg’ (AmE) vs. ‘Good luck’ (BrE) – ‘Take a break’ (AmE) vs. ‘Take a rest’ (BrE) 6. तारीख और समय (Date and time) – ब्रिटिश इंग्लिश (BrE) में DD/MM/YYYY फॉर्मेट का इस्तेमाल किया जाता है, जबकि अमेरिकन इंग्लिश में MM/DD/YYYY फॉर्मेट का. – ब्रिटिश अंग्रेजी में 24 आवर क्लॉक फॉर्मेट और अमेरिकन अंग्रेजी में 12 आवर क्लॉक फॉर्मेट है. यह भी पढ़ें- कंप्यूटर में BCD क्या है? खुद को मानते हैं एक्सपर्ट तो बताइए 40 फुल फॉर्म British English and American English Difference: ब्रिटिश और अमेरिकन इंग्लिश के 20 शब्दों से समझें अंतर ब्रिटिश और अमेरिकन इंग्लिश के बीच के अंतर को नीचे लिखे 20 शब्दों से समझ सकते हैं- ब्रिटिश इंग्लिशअमेरिकन इंग्लिशAluminiumAluminumStreet LightLamp PostRubbishGarbagePetrolGasFlatApartmentBiscuitsCookiesOfficeBureauPavementSidewalkWashing PowderDetergentMain RoadHighwayEngagedBusySharesStocksSpare TimeFree TimeJamJellyHolidayVacationToiletBathroomFluGrippeHand BagPurseChipsFrench FriesSchool ReportReport Card Tags: America News, British News, English LearningFIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 10:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed