तिहाड़ लीक वीडियो : ईडी के खिलाफ अवमानना कार्रवाई के लिए सत्येंद्र जैन की याचिका पर सोमवार को सुनवाई
तिहाड़ लीक वीडियो : ईडी के खिलाफ अवमानना कार्रवाई के लिए सत्येंद्र जैन की याचिका पर सोमवार को सुनवाई
आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन ने ईडी के खिलाफ अवमानना करने का आरोप लगाते हुए याचिका दायर की है, जिसकी सुनवाई आज की जाएगी. हालांकि ईडी को पहले ही वीडियो लीक मामले में नोटिस जारी हो चुकी है.
हाइलाइट्सआम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन की याचिका पर आज कोर्ट सुनवाई करेगी.सत्येंद्र जैन ने जांच एजेंसी ईडी पर अवमानना करने का आरोप लगाया है.विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने शनिवार को ईडी को जवाब दाखिल करने के लिए नोटिस जारी किया था.
नई दिल्ली. दिल्ली की एक अदालत जेल में बंद सत्येंद्र जैन की उस याचिका पर सोमवार को यानी कि आज सुनवाई करेगी, जिसमें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ कथित रूप से मीडिया को सीसीटीवी फुटेज लीक करने के मामले में अवमानना कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया है. विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने शनिवार को ईडी को सत्येंद्र जैन की याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था. दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन ने ईडी पर सीसीटीवी फुटेज लीक करने का आरोप लगाया है.
जैन ने कहा है कि ‘अदालत में दिए गए एक हलफनामे के बावजूद’ यह वीडियो लीक किया गया, जिसमें वह तिहाड़ जेल के अंदर मालिश कराते हुए देखे जा सकते हैं. जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं मंत्री सत्येंद्र जैन को इस वीडियो में जेल के अंदर मालिश कराते देखा जा सकता है. इस वीडियो को लेकर आप को भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने जैन को बर्खास्त करने की मांग की और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाया है.
ईडी ने जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान उन पर जेल के अंदर विशेष सुविधाएं प्राप्त करने का आरोप लगाया था. अदालत ने ईडी और जैन की कानूनी टीम को इस संबंध में हलफनामे और वीडियो की कोई भी सामग्री लीक नहीं करने का आदेश दिया था. अपनी याचिका में जैन ने ईडी पर सीसीटीवी फुटेज लीक करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘अदालत में किए गए उस वादे के बावजूद’ कि मामले से संबंधित कोई भी सामग्री मीडिया को नहीं दी जाएगी, इसका पालन नहीं किया गया. आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली में 100 वार्ड व्यापारी बहुल, कैट ने सभी राजनीतिक पार्टियों को भेजा चार्टर
श्रद्धा मर्डर केस में बड़ा अपडेट: आफताब ने मैदानगढ़ी के तालाब में फेंका था सिर! पुलिस ने कराया खाली
श्रद्धा वालकर हत्याकांड: आफताब के नार्को टेस्ट की तैयारी में जुटी पुलिस, 40 सवालों की लिस्ट रेडी
दिल्ली में डॉगी के साथ हैवानियत: वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने दर्ज किया केस, पढ़ें ताजा अपडेट
VIDEO: गाजियाबाद में फिर दिखा आवारा कुत्तों का आतंक, 11 साल की बच्ची को काटा
MCD Elections: BJP अध्यक्ष नड्डा समेत 4 CM और कई केन्द्रीय मंत्री दिल्ली में आज करेंगे 14 रोड शो
दिल्ली: हवा में सुधार के बावजूद Delhi-NCR में AQI 'बहुत खराब' कैटेगरी में बरकरार
आतंकी हरविंदर रिंदा मरा या जिंदा है? आमने-सामने लखबीर लांडा और अर्श डल्ला, दोनों के अलग-अलग दावे
महरौली हत्याकांड: श्रद्धा वालकर के दोस्त गॉडविन रॉड्रिगेज ने वसई पुलिस के सामने खोले आफताब के कई राज
बीजेपी के 'मेगा रोड शो' पर केजरीवाल का निशाना, कहा- अपने ‘राजा-महाराजाओं’ के साथ दिल्ली पर ‘हमला’ करेगी भाजपा
मछली पालन से लाखों कमाने का मौका, ये राज्य सरकार दे रही 40 फीसदी सब्सिडी राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर
आप नेता सत्येंद्र जैन का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह तिहाड़ जेल में बिस्तर पर लेटे और पैरों की मालिश कराते देखे जा सकते हैं. जैन (58) धनशोधन के आरोप में न्यायिक हिरासत में हैं। वीडियो में जैन कुछ कागजात पढ़ते देखे जा सकते हैं, जबकि सफेद टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति को उनके पैरों की मालिश करते देखा जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Delhi, Satyendra jainFIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 00:43 IST