लालू राज में अपराधी सरकार चलाते थे नीतीश सरकार में अधिकारी PK का बड़ा निशाना

Tarari Upchunav 2024: बिहार में चार विधानसभा सीटों तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने वाले हैं. वहीं इससे पहले अलग-अलग पार्टी के प्रत्याशी अपनी सीटों के नामांकन दाखिल कर रहे हैं. इसी बीच एक दूसरे पर तीखी बयानबाजी का दौर भी जारी है.

लालू राज में अपराधी सरकार चलाते थे नीतीश सरकार में अधिकारी PK का बड़ा निशाना
रिपोर्ट- चंदन कुमार आरा. तरारी विधानसभा उपचुनाव के लिए जनसुराज की तरफ से आज किरण देवी ने नॉमिनेशन कर दिया है. इस दौरान उनके साथ जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. इस मौके पर प्रशांत किशोर ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि बिहार में तीसरा विकल्प बनने को जनसुराज पूरी तरीके से तैयार है. बिहार की जनता लालू और नीतीश के राज से पूरी तरीके से त्राहिमाम हो चुकी है. अब जनसुराज उनके सामने एक बढ़िया विकल्प बनकर सामने आया है, क्योंकि लालू यादव के राज में अपराधी सरकार चलाते थी. वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार के राज में अधिकारी सरकार चला रहे हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू यादव अपराधियों के आगे नतमस्तक थे. वहीं नीतीश कुमार के राज में नीतीश कुमार अधिकारियों के आगे लाचार हैं, जिसके वजह से आम वोटर अब जनसुराज को पसंद करने लगे हैं और इसका प्रमाण तरारी विधानसभा के इस उप चुनाव में देखने को मिलने जा रहा है. इस दौरान प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार और लालू यादव पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि लालू यादव के सरकार में अपराधियों का तांडव होता था और नीतीश सरकार में अधिकारियों का तांडव हो रहा है. पीके ने कहा कि लालू यादव के सत्ता में रहते हुए अपराधी पुलिस से नहीं डरते थें और नीतीश सरकार में अधिकारी किसी से नहीं डरते हैं. लालू राज में हथियारों का बोलबाला था और अब अधिकारियों के कलम का बोलबाला है. वहीं प्रशांत किशोर ने एनडीए प्रत्याशी पूर्व बाहुबली विधायक सुनील पांडेय के बेटे विशाल प्रशांत को टिकट मिलने पर कहा कि पहले सुनील पांडेय जेडीयू में थे फिर लोजपा में आए इनका भी इतिहास किसी से छिपा नहीं है. वहीं तरारी में साफ सुथरा प्रत्याशी जनसुराज ने उतारा है ताकि तरारी की जनता को गुलामी से मुक्त कराया जा सके. प्रशांत किशोर ने पूर्व प्रत्याशी जनरल एसके सिंह का नाम वोटर लिस्ट से गायब होने के मामले पर जिला प्रशासन द्वारा खंडन किए जाने को लेकर कहा कि जिला प्रशासन ने उनकी बातों को समझा नहीं और बेवजह खंडन निकाल दिया. इस दौरान प्रशांत किशोर ने जिला प्रशासन को भी आड़े हाथों लिया  और इस नामांकन के दौरान विरोधियो पर भड़ास निकाली. Tags: Bhojpur news, Bihar News, By electionFIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 17:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed