Ramji Lal Suman: मेरे घर तोड़फोड़ क्यों राणासांगा विवाद पर बोले SP सांसद उपराष्ट्रपति से भी मिले
Ramji Lal Suman: मेरे घर तोड़फोड़ क्यों राणासांगा विवाद पर बोले SP सांसद उपराष्ट्रपति से भी मिले
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने शुक्रवार को राणासांगा विवाद पर मीडिया से बताचीत के दौरान कहा कि मैंने जो कहना था कल कह दिया. माफ़ी मांगने की बात पर वो कुछ भी नहीं बोले. उन्होंने कहा कि मैं उपराष्ट्रपति से आज मिला हूं और अपनी तकलीफ़ बताई है. अगर मेरे बयान से किसी को सहमति नहीं थी तो कोर्ट जाते लेकिन घर पर तोड़फोड़ करना निंदनीय है. मुझे जो कहना है संसद में ही कहूंगा. 21 मार्च 2025 को राज्यसभा में रामजीलाल सुमन ने कहा था, बीजेपी के लोगों का तकियाकलाम हो गया है कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है. बाबर को आखिर लाया कौन? इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा लेकर आया था. अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं, तो तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो. इस बयान में मेवाड़ के प्रसिद्ध राजपूत शासक राणा सांगा को गद्दार कहना विवाद का केंद्र बना. राणा सांगा को राजपूत और हिंदू समुदाय एक वीर योद्धा और मुगल विरोधी नायक के रूप में सम्मान देता है, इसलिए इस टिप्पणी को अपमानजनक माना गया.