दिल्ली में पहली बार स्वतंत्रता दिवस से पहले डमी बम लगाए सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता को परखा

स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली के 15 जिलों में एक एक कर डमी बम लगा दिए गए. जिसके बाद ये परखा गया कि सुरक्षा दस्ते संदिग्‍ध कॉल मिलने के कितनी देर में हरकत में आते हैं और मौके पर पहुंचते हैं.

दिल्ली में पहली बार स्वतंत्रता दिवस से पहले डमी बम लगाए सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता को परखा
नई दिल्ली. दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस को लेकर पहली बार कुछ ऐसा किया गया है जो चर्चा का विषय बन गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार 15 अगस्त पर सुरक्षा के खास इंतजामों को देखते हुए दिल्ली के 15 जिलों में अगल अगल दिन डमी बम लगाकर सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता को परखा गया. इस दौरान खुफिया टीमों ने दिल्ली के जिलों में अनजान लोगों की मदद से डमी बम प्लांट किए और उकसे बाद सुरक्षा एजेंसियों को इसकी टिप दी गई. इसके बाद ये देखा गया कि जिले की टीम उस बम की कॉल पर कितना क्विक एक्‍शन करती है. सूत्रों के अनुसार सभी 15 जिलों में एक एक डमी बम को प्लांट कर चैकिंग की जा चुकी है. इस दौरान आज की संदिग्‍ध कॉल भी इसी में शामिल है. इससे ये पता लगाया जा रहा है कि आतंकी ग‌तिविधियों पर तुरंत एक्‍शन कैसे लिया जा रहा है. पहली बार ऐसा ऐसा पहली बार हुआ है जब सुरक्षा एजेंसियों के अलर्ट को देखने के लिए दिल्ली में डमी बमों को लगाया जा रहा है. इसके जरिए मौके पर सुरक्षा दस्ते के मौके पर पहुंचने का समय परखा जाता है. दिल्ली में पहली बार डमी बमों के जरिए सुरक्षा परखी जा रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: 75th Independence Day, Delhi newsFIRST PUBLISHED : August 05, 2022, 23:24 IST