वेटरनरी साइंस में डिग्री फिर BSF में बनीं असिस्टेंट कमांडेंट जीतीं यह खिताब
BSF की असिस्टेंट कमांडेंट डॉ. रश्मि ने चंडीगढ़ में टफमैन 24-घंटे स्टेडियम रन में तीसरा स्थान प्राप्त किया. उन्होंने 24.47 किमी की दूरी तय की. उनकी सफलता BSF की फिटनेस प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
