कितनी है स्वरा भास्कर की सालाना कमाई 20 लाख से कहां पहुंच गई इनकम
कितनी है स्वरा भास्कर की सालाना कमाई 20 लाख से कहां पहुंच गई इनकम
Swara Bhaskar News: महाराष्ट्र के अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद ने जो हलफनामा दाखिल किया है, उसके मुताबिक स्वरा भास्कर की इनकम लगातार कम होती जा रही है.
नई दिल्ली. स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अणुशक्ति नगर से ताल ठोक रहे हैं. उन्हें शरद पवार की अगुवाई वाले एनसीपी ने टिकट दिया है. लेकिन अब उनकी मुसीबत बढ़ती नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि फहद अहमद ने इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं किया है, जबकि उनकी पत्नी स्वरा भास्कर की इनकम लगातार कम हो रही है. फहद अहमद की तरफ से दाखिल हलफनामे में इसे साफ तौर पर देखा जा सकता है. स्वरा भास्कर की इनकम 2019-20 में 14,80,510, जो 2020-21 में बढ़कर 20 लाख (20,16,890 रुपए) से ज्यादा हो गई. फिर 2021-22 में स्वरा भास्कर की कमाई करीब 10 लाख (10,57,490) हो गई. इसके बाद 2022-23 में स्वरा भास्कर की इनकम घटकर 8,58,910 रुपए रह गई, जो 2023-24 में और कम होकर लगभग 5 लाख रुपए (4,90,190) हो गई.
फहद अहमद द्वारा इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल ना करने का मामला तब सामने आया, जब नवाब मलिक की बेटी और अणुशक्ति नगर से अजित पवार की एनसीपी प्रत्याशी सना मलिक ने कहा कि वह उनके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराएंगी. सना ने कहा कि वह इसे चुनाव आयोगी में चुनौती देंगी और शिकायत दर्ज कराएंगी.
Tags: Maharashtra election 2024, NCP Leader, Swara BhaskarFIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 18:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed