90 साल से जिस पर गर्व कर रहा था ब्रिटेन लंदन के प्रोफेसर ने बता दिया कूड़ा
London Underground Lines : लंदन में चलने वाली भूमिगत रेल को आज भी दुनिया की सबसे बेहतर रेलवे सुविधाओं में गिना जाता है. इसकी डिजाइन 90 साल पहले बनाई गई थी, जिसे आज भी जीनियस डिजाइन माना जाता है. लेकिन, अब लंदन के एक लेक्चरर ने इसे कूड़ा बताते हुए अपना नया मैप जारी किया है.
लेक्चरर का क्या दावा
रॉबर्ट ने साल 2013 में ही लंदन मेट्रो के मैप का अपडेटेड वर्जन जारी किया था. इस बार और सुधार के साथ इसे पोस्ट किया है. वायरल होने के बाद उन्होंने लिखा, ‘मुझे ऐसे क्रेजी रिएक्शन की उम्मीद नहीं थी. यह अब तक सोशल मीडिया पर डाला गया सबसे क्रेजी मैप रहा है.’ उन्होंने लिंकडिन पर लिखा, ‘अभी इस्तेमाल किया जा रहा लंदन अंडरग्राउंड मैप कई कारणों से निराशाजनक है. इसमें संतुलन का अभाव है और काफी जटिल भी है. इसके साथ भौगोलिक स्थिति को भी ध्यान नहीं रखा गया. मैंने काफी साल पहले भी इसे ठुकराया था. यह बस कूड़े का एक ढेर और बेहद सुस्त डिजाइन है.’ उन्होंने आगे लिखा कि इस मायने से मेरा बनाया मैप कहीं ज्यादा सरल और भौगोलिक स्थिति के साथ संतुलन में है.
इस नक्शे को साल 1933 में हैरी बेक ने बनाया था.
लंदन ट्रांसपार्ट ने किया पलटवार
मैक्सवेल के इस बयान पर लोगों के साथ ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन (TfL) ने भी कमेंट किया. TfL के प्रवक्ता ने कहा कि हैरी बेक का बनाया डिजाइन आज भी दुनियाभर में एक आइकन माना जाता है. फिलहाल इसके नए डिजाइन को हमारी टीम ने बनाया है, जिसमें लंदन की अंडरग्राउंड लाइंस और बाहरी क्षेत्र को दर्शाया गया है.
यह मैप यूनिवर्सिटी ऑफ एसेक्स के लेक्चरर मैक्सवेल ने बनाया है.
दोनों मैप में क्या फर्क
अगर 90 साल पहले बनाए बेक और आज बनाए मैक्सवेज के मैप की तुलना करें तो इसमें कुछ अंतर साफ नजर आता है. बेक ने अपने मैप में सीधी लाइंस का इस्तेमाल किया था, जो यूजर्स के लिए आसान था. इसके लिए बेक ने वर्टिकल, हॉरिजेंटल और 45 डिग्री तक डायगोनल लाइंस का इस्तेमाल किया. साथ ही इंटरजेंच स्टेशन को हाइलाइट्स किया गया. इसके मुकाबले मैक्सवेज के मैप में सीधी लाइनों के बजाए सर्किल का इस्तेमाल किया गया है. उनका दावा है कि भौगोलिक स्थिति को देखते हुए यह सबसे प्रभावी डिजाइन साबित होगा.
Tags: Business news, London News, Metro project