FIFA World Cup: इस्लामिक संगठन ने फुटबॉल के नशे को लेकर चेताया कहा- नमाज को न भूलें

FIFA World Cup: कतर में हो रहे फुटबॉल के वर्ल्ड कप के बढ़ते बुखार के बीच केरल में एक इस्लामिक संगठन ने फुटबॉल के बढ़ते नशे को लेकर चेतावनी दी है. संगठन मे कहा कि कहा कि रात में मैच देखें मगर नमाज को हरगिज न छोड़ें.

FIFA World Cup: इस्लामिक संगठन ने फुटबॉल के नशे को लेकर चेताया कहा- नमाज को न भूलें
हाइलाइट्सकेरल में फुटबॉल के नशे को लेकर एक इस्लामिक संगठन की चेतावनी के बाद विवाद शुरू हो गया है. केरल में फुटबॉल बहुत ही लोकप्रिय है और वहां फीफा विश्व कप का जबरदस्त उन्माद छाया हुआ है. इस्लामिक संगठन ने कहा कि देर रात होने वाले फुटबॉल के मैचों के कारण नमाज नहीं छोड़ी जानी चाहिए. कोझिकोड. पूरी दुनिया में इस समय कतर में हो रहे फुटबॉल के वर्ल्ड कप का बुखार छाया हुआ है. इसी बीच केरल में एक इस्लामिक संगठन की चेतावनी के बाद विवाद शुरू हो गया है. दरअसल केरल में फुटबॉल बहुत ही लोकप्रिय है और वहां फीफा विश्व कप का जबरदस्त उन्माद छाया हुआ है. इसके बीच समस्त केरल इय्याथुल खुतबा समिति (Samastha Kerala Jem Iyyathul Khutba committee) ने लोगों को फुटबॉल के नशे को लेकर आगाह किया है. समिति ने कहा कि देर रात होने वाले फुटबॉल के मैचों के कारण नमाज नहीं छोड़ी जानी चाहिए. शुक्रवार को मस्जिदों में धर्मोपदेश देने वाले सुन्नी खतीबों के संगठन के इस बयान के बाद से राज्य में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक ‘समस्त केरल इय्याथुल खुतबा समिति’ के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के सामान्य शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने कहा कि किसी को भी लोगों की व्यक्तिगत स्वतंत्रता में हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि यह तय करना लोगों का अधिकार है कि मैच देखना है या नहीं, संगीत सुनना है या किताब पढ़ना है. किसी को भी इस पर रोक लगाने का अधिकार नहीं है. शिवनकुट्टी ने कहा कि जहां खुतबा समिति के जागरूकता फैलाने के अधिकार की बात है, वहीं यह भी लोगों का अधिकार है कि वे इसे स्वीकार करें या नहीं. FIFA World Cup: फुटबॉल का ‘महाकुंभ’ आज से… 32 टीमें.. 29 दिन, 64 मुकाबले, किसके सिर सजेगा फीफा विश्व कप का ताज? जबकि खुतबा कमेटी ने सड़कों और गांवों में भी फुटबॉल सितारों के बड़े कटआउट की ओर इशारा करते हुए कहा है कि यह आश्चर्यजनक है कि जिनके पास कोई खास आमदनी नहीं है वे भी इस फिजूलखर्ची में हिस्सा ले रहे हैं. गौरतलब है कि कतर में फुटबॉल का विश्व कप 20 नवंबर से शुरू हुआ है और इसका समापन 18 दिसंबर को होगा. इस विश्व कप में कुल 32 देशों की टीमें अपनी किस्मत को अजमा रही हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Fifa World Cup 2022, Islam, Islam religion, KeralaFIRST PUBLISHED : November 26, 2022, 08:16 IST