लखनऊ: पाकिस्तान हमारा पड़ोसी मुल्क है. ये हर हिंदुस्तानी जानता है और पाकिस्तान के एक-एक रवैये से हर हिंदुस्तानी वाकिफ भी है. ऐसे में पाकिस्तान को लेकर किसी तरह की हमदर्दी केंद्र सरकार नहीं दिखाती है. भारतीय जनता पार्टी के नेता पाकिस्तान की हरकतों को लेकर हमेशा मुखर रहते हैं. एक तरफ जहां भाजपा के नेता बलूचिस्तान को भारत में मिलाने की दमखम की बात करते हैं. वहीं अब सीएम योगी एक कदम और आगे निकल गए हैं.
14 अगस्त को विभाजन भयावह स्मृति दिवस के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पाकिस्तान या तो भारत में मिलेगा या फिर उसका अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सुझाव दिया कि पाकिस्तान का अस्तित्व समाप्त हो सकता है क्योंकि उसका “आध्यात्मिक दुनिया में कोई अस्तित्व नहीं” है. ‘विभाजन भयावह स्मृति दिवस’ के अवसर पर एक कार्यक्रम में महर्षि अरबिंदो के विचारों का हवाला देते हुए सीएम योगी ने कहा कि अरबिंदो के अनुसार, 1947 से पहले पाकिस्तान की आध्यात्मिक क्षेत्र में कोई वास्तविकता नहीं थी और वह या तो भारत में विलय कर लेगा या अस्तित्व समाप्त कर देगा.
सीएम योगी ने कहा, “आध्यात्मिक दुनिया में जिसका कोई वास्तविक अस्तित्व नहीं है, उसे नष्ट कर दिया जाना चाहिए. हमें जाति, क्षेत्रीय और भाषाई विभाजन से ऊपर उठकर ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना के साथ काम करना चाहिए.
‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर सदर गुरुद्वारा में सेमिनार का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि और भाजपा सांसद ब्रजलाल ने कहा कि विभाजन उन गलतियों की याद दिलाता है, जिनके कारण भारत का विभाजन हुआ. लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव हरपाल सिंह जग्गी ने कहा कि विभाजन के दौरान सिख और सिंधी समुदाय को सबसे अधिक नुकसान हुआ.
अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध अनुसंधान केंद्र में, ‘विभाजन और उसके परिणाम’ शीर्षक से एक सत्र आयोजित किया गया, जिसमें केंद्र के निदेशक राकेश सिंह ने कहा, “विभाजन दर्दनाक था क्योंकि कई लोगों की जान चली गई, लेकिन इस देश के नागरिक के रूप में हमें शांति और सद्भाव के साथ रहना चाहिए.”
Tags: Cm yogi news todayFIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 14:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed