राजनाथ सिंह के 2 मास्टरस्ट्रोक अब यह देश हथियारों के लिए पाक को कर सकता है ना
INDIA SNUB PAK: भारत हर मंच पर पाकिस्तान के आतंक की नीति को एक्सपोज करता है. चाहे वहा क्षेत्रिय मंच हो या फिर वैश्विक मंच. दुनिया के तमाम देश आतंकवाद से ग्रसित है. पाकिस्तान की आतंकनीति का सबसे बड़ा भुग्तभोगी भारत है. पाकिस्तान ही हालत ऐसी है कि उसे घर पर ही जंग लड़नी पड़ रही है. आतंकवाद के मुद्दे पर पाक को दुनिया से अलग थलग करने के लिए भारत कोई मौका नहीं छोड़ेगा .
