क्या अब गिर जाएंगे दिल्ली में डीडीए के 1BHK-2BHK फ्लैट्स के रेट 3000 घरों

DDA Housing Scheme: आम बजट 2024 में केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय को 30 हजार करोड़ रुपये मिला है. खास बात यह है इसमें से डीडीए को 2 हजार करोड़ मिलेंगे. डीडीए अपने कई आवासीय प्रोजेक्ट को पूरा करने और नए आवासीय प्रोजेक्ट पर ये पैसे खर्च करेगी.

क्या अब गिर जाएंगे दिल्ली में डीडीए के 1BHK-2BHK फ्लैट्स के रेट 3000 घरों
DDA Housing Scheme: दिल्ली-एनसीआर में घर, फ्लैट और दुकान खरीदने का सपना पाल कर सालों से जी रहे हजारों-लाखों लोगों के लिए अच्छी खबर है. इस बार के आम बजट में दिल्ली में किफायती दरों पर घर, फ्लैट और दुकान खरीदने के लिए मोदी सरकार ने करोड़ों रुपये आवंटित कर दिए हैं. इसके बाद डीडीए काफी उत्साहित हो गई है. डीडीए ने ऐलान कर दिया है कि अगले दो सालों में डीडीए दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हजारों फ्लैट बना कर सस्ती दरों पर लोगों को मुहैया कराएगी. कहा ये जा रहा है कि डीडीए मौजूदा दरों से कहीं ज्यादा सस्ती दरों पर लोगों को फ्लैट देगी. डीडीए के अधिकारी की मानें तो इसकी कीमत 20 लाख रुपये से लेकर 80 लाख रुपये तक हो सकती है. बता दें कि इस बार के आम बजट में केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय को 30 हजार करोड़ रुपये मिला है. खास बात यह है इसमें से डीडीए को 2 हजार करोड़ मिलेंगे. डीडीए अपने कई आवासीय प्रोजेक्ट को पूरा करने और नए आवासीय प्रोजेक्ट पर ये पैसे खर्च करेगी. डीडीए अधिकारी अब इसको धरातल पर उतारने की तैयारी में जुट गए हैं. डीडीए के मुताबिक आने वाले दिनों में दिल्ली में किफायती दरों पर करीब तीन हजार वन बीएचके, टू बीएचके फ्लैट्स बनाए जाएंगे. AIIMS, आरएमएल सहित दिल्ली के इन अस्पतालों में होने जा रहा बड़ा बदलाव! बिना इलाज कराए अब नहीं लौटेंगे यूपी-बिहार के मरीज! माना जा रहा है कि फंड आवंटित होने के बाद मंत्रालय के प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक में डीडीए नए फ्लैटों के संबंध में तैयार योजना के प्रस्ताव को प्रस्तुत करेगा. इसके अलावा नरेला और अन्य जगहों पर निर्मित वन बीएचके फ्लैटों को किफायती दरों के तहत बुकिंग शुरू होगी, जो अगले छह महीने मेंडीडीए वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध होगी. दिल्ली में घर खरीदना मुश्किल या आसान? बजट में आवंटित पैसे से यमुना डूब क्षेत्र में डीडीए की 10 परियोजनाओं को भी रफ्तार मिलेगी. पिछले साल यमुना में आई बाढ़ के कारण कई परियोजना अभी तक शुरू नहीं हो सकी है. डीडीए अधिकारियों ने उम्मीद है कि मयूर विहार नेचर पार्क, इको-पर्यटन क्षेत्र जैसे प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य में भी तेजी आएगी. मयूर विहार नेचर पार्क को निजामुद्दीन ब्रिज से डीएनडी फ्लाईओवर के रूट के पास यमुना में 982 एकड़ की जमीन पर तैयार किया जाएगा. इस पर 82.2 करोड़ रुपये की लागत आएगी. साथ ही इको-पर्यटन क्षेत्र को 74 एकड़ जमीन पर 86.7 करोड़ रुपये की लागत से तैयार करना है. डीडीए नई आवासीय योजना के तहत सभी लोगों के लिए बहुत जल्दी ही सस्ती दरों पर फ्लैटों की बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगा. अभी तक 11 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए एक कमरे के फ्लैट को आवासीय योजना में शामिल किया जाता था. लेकिन, अब डीडीए ने फैसला किया है कि कम और किफायती दरों पर सभी लोगों के लिए फ्लैटों की बुकिंग शुरू की जाएगी. Tags: Delhi, Own flat, Property marketFIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 16:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed