मनाली घूमने जा रहे थे टूरिस्ट रोकने पर भी नहीं माने ब्यास नदी डूब गए

Mandi Local News: पंजाब के मोहाली के कुराली के 5 दोस्त मनाली के रोहतांग पास घूमने के लिए जा रहे थे. मंडी में शुक्रवार को सभी ब्यास नदी के किनारे पहुंचे और दो दोस्त नदी में डूब गए.

मनाली घूमने जा रहे थे टूरिस्ट रोकने पर भी नहीं माने ब्यास नदी डूब गए
मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर के बिंद्रावणी में पैर फिसलने से पंजाब का एक युवक व्यास नदी में डूब गया है. हादसा शुक्रवार सुबह साढ़े छह बजे के करीब पेश आया है. युवक की तलाशी के लिए एसडीआरएफ और सुंदरनगर से गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई है, लेकिन अभी तक युवक का कोई भी सुराग नहीं लग पाया है. बताया जा रहा है लोगों के विरोध करने के बाद भी यह युवक व्यास नदी में उतर गए, जिसके बाद इनके साथ यह हादसा पेश आया है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह पंजाब से 5 दोस्त रोहतांग घूमने के लिए जा रहे थे. जब यह बिंद्रावणी के पास पहुंचे तो ब्यास नदी की ओर उतर गए. इनमें एक यवक का जसदीप सिंह निवासी कुराली (मोहाली) का अचानक पैर फिसल गया और ब्यास नदी में डूब गया. दोस्त को बचाने के लिए आकाशदीप ने भी नदी में छलांग लगा दी, जिसे प्रवासी मजदूर ने डूबने से बचा लिया. घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ और पंडोह चौकी की टीम मौके पर पहुँच गई है, लेकिन 12 बजे तक जसदीप सिंह का कोई भी सुराग नहीं लग पाया है. जसदीप सिंह की सर्च ऑपरेशन के लिए अब सुंदरनगर से गोताखोरों की टीम बुलाई गई है. दोस्त को बचाने के लिए आकाशदीप ने भी नदी में छलांग लगा दी, जिसे प्रवासी मजदूर ने डूबने से बचा लिया. प्रत्यक्षदर्शी और प्रवासी मजदूर तनवीर ने बताया कि स्थानीय लोगों और उन्होंने नदी में जाने से इन युवकों को रोका था. लेकिन ये लोग नहीं मानें. इनमें से एक युवक नदी में डूब गया है और उसके साथी को डूबने से उन्होंने बचा लिया है. उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि एडीआरएफ और गोताखोरों की टीम युवक की तलाश कर रही है. Tags: Beas River, Himachal Pradesh Politics, Kullu Manali News, Manali tourism, Mandi City, MohaliFIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 13:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed