किसानों को आधी कीमत पर मिल रहे हैं उन्नत किस्म के धान के बीज ऐसे उठाएं लाभ

जिले में धान की खेती सबसे ज्‍यादा होती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार की तरफ से बीज सब्सिडी योजना चलाई जा रही है. किसानों को ये बीज सब्सिडी योजना के तहत मिल रहे हैं.

किसानों को आधी कीमत पर मिल रहे हैं उन्नत किस्म के धान के बीज ऐसे उठाएं लाभ
संजय यादव/ बाराबंकी: जिले में किसान सबसे ज्यादा धान की खेती की करते हैं. वहीं धान की अच्छी पैदावार करने के लिए किसान ज्‍यादातर धान की नई नई किस्मों का चयन कर खेत में उनकी बुवाई करते हैं. वहीं कुछ किसान ऐसे भी हैं, जो धान की उन्नतशील प्रजाति के बीज खरीदने में असमर्थ होते हैं. किसानों की इसी समस्या को दूर करने के लिए अब राज्‍य सरकार की तरफ से किसानों को धान की बुवाई के लिए आधी कीमत में बीज मुहैया कराए जा रहे हैं. जिले में धान की खेती सबसे ज्‍यादा होती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार की तरफ से बीज सब्सिडी योजना चलाई जा रही है. किसानों को ये बीज सब्सिडी योजना के तहत मिल रहे हैं. बीज सब्सिडी योजना के तहत किसानों को धान के बीजों पर 50 प्रतिशत तक का अनुदान मिलेगा. बाकी फसलों की ही तरह धान की खेती के लिए भी अच्छी गुणवत्ता वाले बीज बहुत जरूरी होते हैं. वहीं किसान अपने क्षेत्र की जलवायु और मिट्टी के अनुसार बीज की अच्‍छी किस्मों का चयन कर अच्छी पैदावार कर सकते हैं. जिला कृषि अधिकारी राजित राम ने बताया कि जनपद बाराबंकी में धान की फसल मुख्य फसल मानी जाती है. इसीलिए कृषि विभाग द्वारा किसानों को धान की फसल की बुवाई के लिए अनुदानित बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं. कृषि केंद्रों पर किसान धान के बीज ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें नगद रूप में तुरंत 50 प्रतिशत तक का अनुदान भी मिल जायेगा. जिले में जो धान की किस्म है, जिसमें पंत 28 बीपीटी 5204 सीड 4 है. पंत 7029 पर 50% अनुदान दे रहे हैं. किसान कृषि केन्द्रों पर जाकर अंगूठा लगाकर बीच प्राप्त कर सकते हैं और उन्हें तुरंत 50% का अनुदान मिल जाएगा. यह जो वैरायटी है करीब 110 दिन से लेकर 145 दोनों में तैयार हो जाती है और जहां जल भराव ज्यादा होता है, वहां पर इनकी अच्छी पैदावार होती है. वहीं हमारे जनपद को 1 लाख 70 हजार हेक्टेयर का लक्ष्य मिला है. जिसे और बढ़ाने की हम लोग कोशिश करेंगे. Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 13:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed