3000 साल पुराने मंदिर में विज्ञान के सिद्धांत फेल गर्भगृह देख चकरा जाए माथा
3000 साल पुराना नीरपुथूर मंदिर कई रहस्यों से भरा है. इस मंदिर में विज्ञान के कई स्थापित सिद्धांत फेल हो जाते हैं. मान्यता है कि इसका शिवलिंग स्वयं प्रकट हुआ था. मंदिर का जल स्रोत और वास्तुशास्त्र वैज्ञानिकों के लिए अबूझ पहेली बने हुए हैं.
