कभी 70 रुपये रोज थी दिहाड़ी मजदूरी अब हर साल 60 लाख कमाती हैं संगीता
Success Story : हमारे देश में जहां खेती को सिर्फ गुजारा चलाने का काम माना जाता है, उस दौर में झारखंड की एक महिला ने खेती को 60 लाख रुपये का बिजनेस बना दिया है. वह भी बहुत ही सीमित संसाधन से इसकी शुरुआत करके यह कामयाबी हासिल कर ली.
