NEET पेपर लीक का समझना है क्रोनोलॉजी तो यहां पढ़ें पूरी डिटेल

NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में बिहार सरकार के एक इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है. यह जल संसाधन विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे. इसके बाद दो और लोगों का नाम सामने आया है.

NEET पेपर लीक का समझना है क्रोनोलॉजी तो यहां पढ़ें पूरी डिटेल
NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक केस में बिहार सरकार के एक इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है. जल संसाधन विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात सिकंदर कुमार ने पेपर लीक कांड में अपनी भूमिका कबूल की थी. इसके बाद दो और लोगों का नाम सामने आया है. इनका नाम अमित आनंद और नीतीश कुमार है. इन दोनों को लेकर दावा किया गया कि इन्होंने परीक्षा से एक दिन पहले ही प्रश्न पत्र हासिल कर लिए थे. इसके बाद NEET परीक्षा के परीक्षार्थियों को पटना के एक सेफ हाउस में बुलाया गया था, जहां उन्हें सभी जवाबों को रटवाया गया और बाद में सीधे परीक्षा सेंटर भेजा गया था. दावा है कि NEET परीक्षा के पेपर के बदले 30 लाख का सौदा हुआ. ये चौंकाने वाला पर्दाफाश तब हुआ जब बिहार में पुलिस को सॉल्वर गैंग से 13 परीक्षार्थियों के रोल नंबर मिले थे. देश भर में नीट रिजल्ट को लेकर बवाल मचा हुआ है. एक तरफ दिल्ली से लेकर पटना तक ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है, तो दूसरी तरफ सियासत भी जमकर हो रही है. बिहार के कई जिलों में NEET मामले में कार्रवाई जारी है. मुजफ्फरपुर में दूसरे छात्र की जगह परीक्षा देने का तार राजस्थान के जोधपुर से जुड़ गया है. मामले की जांच के लिए मुजफ्परपुर पुलिस जोधपुर AIIMS के एक छात्र से पूछताछ करेगी जिसपर दूसरे अभ्यर्थी के बदले एग्जाम देने का आरोप है. वहीं, पटना में NEET पेपर लीक केस में 19 लोग गिरफ्तार किए गए. पूछताछ में एक अभ्यर्थी ने बड़ा पर्दाफाश किया है. उन्होंने बताया कि एक हॉस्टल में क़रीब 30 छात्रों को एक क्वेश्चन पेपर दिया गया, जो हू बहु परीक्षा में आया था. दूसरी ओर NEET मामले पर विपक्ष सरकार को घेर रहा है. असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर लाखों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया और दोबारा परीक्षा कराने की मांग की है. वही मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में NEET विवाद पर फिर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर किसी से 0.001% भी लापरवाही हुई है तो उससे पूरी तरह निपटा जाना चाहिए. ये भी पढ़ें… 100000 सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो ONGC में तुरंत करें आवेदन, नहीं देनी होगी कोई लिखित परीक्षा Tags: NEET, Neet examFIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 12:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed