गाजर घास और जलकुंभी से तैयार करें जैविक खाद फसलों के लिए है वरदान
गाजर घास और जलकुंभी से तैयार करें जैविक खाद फसलों के लिए है वरदान
बलिया: खेत की मेड़ पर उगने वाले गाजर घास आमतौर पर किसानों के सिरदर्द से कम नहीं है लेकिन ये घास भी किसानों के लिए बेहद फायेदमंद हो सकती है है. गाजर घास को अब तक किसान एक बड़ी समस्या मानते थे क्योंकि यह पर्यावरण के लिए भी हानिकारक होता है. साथ ही गाजर घास जमीन को बंजर बना देता है पर अब किसान इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. बारिश के मौसम में यह घास निकल जाता है. जिसे किसान काटकर फेंक देते हैं पर यह खरपतवार अब उनके लिए उपयोगी साबित हो सकता है.