रामलला के गर्भगृह में पानी निकालने की व्यवस्था नहींपुजारी ने कही यह बात

Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में स्थित राम मंदिर लगभग 1000 करोड़ रुपये की लागत से बना है. बावजूद इसके मंदिर के गर्भगृह में तकनीकी कमी है. राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि रामलला स्नान के बाद जो पानी फर्श पर गिरता है. उसे निकालने की व्यवस्था नहीं है.

रामलला के गर्भगृह में पानी निकालने की व्यवस्था नहींपुजारी ने कही यह बात
अयोध्याः रामनगरी अयोध्या में रामलला का मंदिर करोड़ों की लागत से बना है. यहां रोजाना हजारों की संख्या की भक्त भगवान के दर्शन करने के लिए आते हैं, लेकिन यहां के पुजारियों को गर्भगृह के निर्माण की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि रामलला के गर्भगृह में पानी निकालने की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में स्‍नान कराकर पानी थाल में इकट्ठा कर निकालते हैं. अयोध्या में स्थित राम मंदिर लगभग 1000 करोड़ रुपये की लागत से बना है. बावजूद इसके मंदिर के गर्भगृह में तकनीकी कमी है. राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि जब प्रभु राम का श्रृंगार होता है. उसके पहले प्रतिदिन उन्हें स्नान कराया जाता है. जिसमें सरयू जल के अलावा उन्हें मधु पर्क से भी स्नान कराया जाता है. मधु पर्क में दूध, दही, घी, शहद मिला होता है. इससे स्नान करने के बाद उन्हें फिर सरयू जल से नहलाया जाता है. स्नान के बाद जो पानी फर्श पर गिरता है. उसे निकालने की व्यवस्था नहीं है. यह भी पढ़ेंः टोल प्लाजा पर चल रहा था लेडी वॉर, अचानक रुकी महिला DSP की कार, पूछा-क्या हुआ, सामने आई हैरान करने वाली वजह पुजारी सत्येंद्र दास ने आगे कहा कि गर्भगृह तो अच्छा बना है. लेकिन, भौतिक सुविधा नहीं है. इतना ही नहीं चिलचिलाती धूप और गर्मी में प्रभु राम कूलर के सहारे हैं. रामलला को गर्मी से बचाने के लिए दो टॉवर एसी लगाई गई हैं, लेकिन यह नाकाफी साबित हो रही हैं. हालांकि पुजारी ने कहा कि गर्भगृह का निर्माण पत्थरों से किया गया है. एसी लगाने के लिए पत्थरों को तोड़ना पड़ेगा. जल निकासी की व्यवस्था करने के लिए भी तोड़फोड़ करनी पड़ेगी. जिससे राममंदिर की सुंदरता बिगड़ जाएगी. गौरतलब है कि अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर 22 जनवरी 2024 को भक्तों के लिए खोल दिया गया था. इसका शिलान्यास 5 अगस्त साल 2020 को किया गया था. निर्माण होने में लगभग 4 साल का समय लगा. इसके साथ ही भव्य मंदिर के निर्माण में लगभग 1000 करोड़ रुपये की लागत लगी है. Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Ram mandir constructionFIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 19:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed