जवान बेटे के लिए इच्छामृत्यु मांग रहे माता-पिता अब सुप्रीम कोर्ट भी बोला

गाजियाबाद के हरीश राणा के माता-पिता की बेटे को न‍िष्क्रि‍य इच्‍छाममृत्‍यु देने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट अगले महीने फैसला करने जा रहा है. इससे सुप्रीम को 13 जनवरी को इस संबंध में माता-प‍िता से बातचीत करेगा और प‍िछले 13 साल से ब‍िस्‍तर पर वेज‍िटेट‍िव स्‍टेज में पड़े बेटे के ल‍िए पैस‍िव यूथनेश‍िया पर फैसला देगा. सुप्रीम कोर्ट ने एम्स रिपोर्ट के बाद माता-पिता निर्मला राणा और अशोक राणा को बातचीत करने के ल‍िए बुलाया है. आइए जानते हैं क्‍या है पूरा मामला...

जवान बेटे के लिए इच्छामृत्यु मांग रहे माता-पिता अब सुप्रीम कोर्ट भी बोला