आई-पैक को हवाला से मिले 20 करोड़ कोलकाता से गोवा तक 6 बार बदले हाथ ईडी का दावा

I PAC ED Raid Controversy Live Updates: ईडी ने कलकत्ता हाईकोर्ट में दावा किया कि इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमिटी (I-PAC) के गोवा स्थित दफ्तर हवाला के जरिये 20 करोड़ रुपये पहुंचाया गया. ईडी के मुताबिक, इस पैसे का इस्तेमाल गोवा विधानसभा चुनाव 2021–22 के दौरान राजनीतिक अभियानों की फंडिंग के लिए किया गया. प्रशांत किशोर I-PAC के संस्थापकों में शामिल थे. हालांकि बाद में वह इससे अलग हो गए थे.

आई-पैक को हवाला से मिले 20 करोड़ कोलकाता से गोवा तक 6 बार बदले हाथ ईडी का दावा