देश की तरक्की पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान कहा-देश के आगे बढ़ने के हर तरफ संकेत

RSS chief Mohan Bhagwat on nation progress: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि देश में अब आगे बढ़ने के संकेत हर तरफ नजर आने लगे हैं. उन्होंने कहा कि यही बात अगर किसी ने 10-12 साल पहले कही होती कि भारत आगे बढ़ेगा तो हम इसे गंभीरता से नहीं लेते.

देश की तरक्की पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान कहा-देश के आगे बढ़ने के हर तरफ संकेत
हाइलाइट्सआरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि देश के आगे बढ़ने के संकेत अब हर तरफ नजर आ रहे हैं मोहन भागवत ने कहा, मौजूदा विज्ञान में बाहरी दुनिया के अध्ययन में समन्वय और संतुलन का अभाव है बेगंलुरु. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को कहा कि देश के आगे बढ़ने के संकेत अब हर तरफ नजर आ रहे हैं. चिकबल्लापुरा जिले के मुद्देनहल्ली में सत्य साईं ग्राम स्थित ‘श्री सत्य साईं यूनिवर्सिटी फॉर ह्यूमन एक्सीलेंस’ के पहले दीक्षांत समारोह के दौरान भागवत ने कहा, अगर किसी ने 10-12 साल पहले कहा होता कि भारत आगे बढ़ेगा तो हम इसे गंभीरता से नहीं लेते. उन्होंने कहा कि राष्ट्र की प्रक्रिया तत्काल शुरू नहीं हुई, यह 1857 से है, जिसे स्वामी विवेकानंद द्वारा आगे बढ़ाया गया. संघ प्रमुख ने कहा कि आध्यात्मिक साधनों के जरिये उत्कृष्टता प्राप्त की जा सकती है क्योंकि विज्ञान अभी तक सृष्टि के स्रोत को नहीं समझ पाया है. बाहरी दुनिया के अध्ययन में संतुलन का अभाव आरएसएस के सरसंघ संचालक भागवत ने कहा कि मौजूदा विज्ञान में बाहरी दुनिया के अध्ययन में समन्वय और संतुलन का अभाव है, जिसके परिणामस्वरूप हर जगह विवाद की स्थिति पैदा होती है. उन्होंने कहा, ‘‘अगर आपकी भाषा अलग है, तो विवाद है. अगर आपकी पूजा पद्धति अलग है, तो विवाद है और अगर आपका देश अलग है, तो विवाद है. विकास और पर्यावरण तथा विज्ञान और अध्यात्म के बीच विवाद है. कुछ इस तरह पिछले 1,000 साल में दुनिया आगे बढ़ी है.’’ इस मौके पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व अध्यक्ष के. कस्तूरीरंगन, पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर और गायक पंडित एम. वेंकटेश कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Mohan bhagwat, RSSFIRST PUBLISHED : July 13, 2022, 23:37 IST