सांड एक ऐसा जानवर है जो अपनी खूंखार और गुस्सैल छवि के लिए जाना जाता है. वो जानवर कब किसे बीच रास्ते उठाकर पटक दें. कब किसे सींग से उछालकर फेंक दें, कहा नहीं जा सकता. उसके मूड और मूव्ज़ को भांप पाना किसी के बस में नहीं. कभी तो शांति से गुजर जाते हैं और कभी हाहाकार मचा देते हैं. सांड के चलते बहुत से लोगों पर आई शामत की घटनाएं अक्सर सुनी और देखी गई हैं. लेकिन एक सांड ऐसा है जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है उसकी वजह है गुस्सैल सांड के स्वभाव में आई शालीनता.
ट्विटर के @TheFigen_ पर ऐसे सांड का वीडियो वायरल हो रहा है, जो अपनी चिर-परिचित प्रवृत्ति से बिल्कुल अलग दिखाई दिया. आमतौर पर गुस्सैल और मारपीट करने वाले सांड को शालीनता भरा व्यवहार करते देख आप हैरान रह जाएंगे. सांड ने शख्स के हाथों से खाना खाया और उसे अपनी पीठ पर बैठाकर घुमाता दिखाई दिया.
प्रवृत्ति के विपरित शांत व्यवहार करता दिखा सांड
जब भी कुछ अलग और अनोखा होता है तो वह लोगों को हैरान कर देता है. कुछ ऐसा ही है उस काले सांड का वीडियो, जिसमें वो बेहद शालीन और शांत नजर आ रहा है. वीडियो में सांड एक शख्स के पास खाना खाता दिखाई दिया. शख्स ने थैली में कुछ अनाज रखा और जैसे ही खोलकर दिखाया सांड ने उसे चुपचाप हजम किया और शांति से शख्स के पीछे चल दिया. That’s the bull’s behavior when you don’t hurt a bull.❤️ pic.twitter.com/X1B57pJc7n
— Figen (@TheFigen_) November 21, 2022
कांड करने में माहिर सांड का मूड समझना है मुश्किल
सांड के इस शांत रवैया वाला वीडियो बहुत से लोगों के लिए हैरानी भरा हो सकता है. लेकिन इस वीडियो को पोस्ट करने वाले यूज़र ने कैप्शन दिया- ‘जब आप एक बैल को चोट नहीं पहुंचाते हैं तो यह बैल का व्यवहार होता है’. कुछ यूजर्स ने भी इससे मिलते जुलते कमेंट्स लिखे हैं कि कोई भी जानवर गुस्सैल पैदा नहीं होता, इंसान उसे परेशान कर उसका व्यवहार बदल देता है. हालांकि बहुत से ऐसे लोग भी रहे जो सांड के बारे में इससे जुदा राय रखते हैं लोगों का मानना है कि सांड एक ऐसा जानवर है जिसकी प्रवृत्ति ही गुस्सैल और खूंखार होती है. लिहाजा वो कब किसे नुकसान पहुंचा दे कहा नहीं जा सकता. इसके बहुत से प्रमाण भी मौजूद हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
FIRST PUBLISHED : November 23, 2022, 13:08 IST