तलाक पर पत्नी ने न पैसा मांगा न एलिमनी उल्टा लौटा दिए सोने के कंगन SC हैरान
Supreme Court News: सुप्रीम कोर्ट में एक दुर्लभ मामला सामने आया, जहां तलाक पर पत्नी ने न पैसा मांगा, न एलिमनी. उल्टा शादी में मिले सोने के कंगन भी वापस कर दिए. जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस KV विश्वनाथन की बेंच ने महिला की इस पहल की सराहना की और अनुच्छेद 142 के तहत शादी खत्म करते हुए उसे आगे बढ़ने और खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं दीं.