1 CM बनाया है जिसको ये नहीं पता AQI क्या होता हैAAP सांसद संजय सिंह ने CM Rekha पर ये क्या कह दिया

AAP सांसद संजय सिंह ने दिल्ली की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जहरीली हवा और जहरीला पानी हमारे पूर्वांचल के भाइयों समेत आम लोगों के जीवन पर असर डाल रहा है. संजय सिंह ने कहा कि 10 महीने में दिल्ली की हालत इतनी खराब हो गई है कि इसे दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर कहा जा सकता है।साथ ही उन्होंने CM Rekha पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें यह तक नहीं पता कि AQI क्या होता है. सांसद ने इस मुद्दे को लेकर सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं.

1 CM बनाया है जिसको ये नहीं पता AQI क्या होता हैAAP सांसद संजय सिंह ने CM Rekha पर ये क्या कह दिया