Exclusive: 15 अगस्त से पहले फिजा में घुलेगी देशभक्ति हर घर तिरंगा प्रभात फेरी जैसे कई कार्यक्रमों की तैयारी

देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को भव्य तरीके से सेलिब्रेट करने के लिए बीजेपी ने बड़ी योजना तैयार की है. 15 अगस्त से पहले देश में राष्ट्रभक्ति का माहौल तैयार कराने के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं को कई जिम्मेदारियां सौंपी हैं. हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत 9 अगस्त से ही हो जाएगी. देश के हर वार्ड, गांव को देशभक्ति के रंग में रंग देने की योजना है.

Exclusive: 15 अगस्त से पहले फिजा में घुलेगी देशभक्ति हर घर तिरंगा प्रभात फेरी जैसे कई कार्यक्रमों की तैयारी
नई दिल्लीः इस साल देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी इस आयोजन को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. 15 अगस्त वाले हफ्ते में देश में राष्ट्रभक्ति की महक हर तरफ फैले, इसके लिए पार्टी नेताओं को क्या-क्या करना है, इसकी एक बाकायदा सूची दी गई है. हर घर में तिरंगा फहराया जाए. चाहे सरकारी कर्मचारी हों, वकील हों या फिर पुलिस चौकियां आदि, कहीं कोई छूट न जाए, ये भी सुनिश्चित किया जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस से तीन दिन पहले से देश के हर वार्ड में प्रभात फेरी निकालने और वंदे मातरम, रघुपति राघव राजाराम गाने की जिम्मेदारी भी दी गई है. 9 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ को केंद्र में रखते हुए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को कुछ कामों की सूची सौंपी है. इसमें 9 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाने और पार्टी सांसदों, विधायकों व जनप्रतिनिधियों को अगले 75 दिनों तक सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना की मुफ्त बूस्टर डोज लगवाने की जिम्मेदारी दी गई है. भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी नेताओं से कहा है कि 9 अगस्त से 15 अगस्त तक कार्यक्रम का व्यापक प्रचार किया जाए. राष्ट्रभक्ति का माहौल तैयार किया जाए. तिरंगा यात्राएं निकाली जाएं. बाजार, सड़कों और मेला मैदानों जैसे सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिंग लगाए जाएं. सूत्रों का कहना है कि 11 से 13 अगस्त तक रघुपति राघव हर वार्ड और गांव में राजाराम और वंदे मातरम आदि गाते हुए प्रभात फेरी निकालने को भी कहा गया है. 20 करोड़ घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य बीजेपी अध्यक्ष की तरफ से सभी राज्यों में पार्टी प्रमुखों को भेजे गए संदेश के हवाले से पार्टी के एक नेता ने बताया कि 13 अगस्त से 20 अगस्त तक देशभर में 20 करोड़ से ज्यादा परिवार अपने घरों पर तिरंगा फहराएंगे. अकेले उत्तर प्रदेश में ही करीब 3.18 करोड़ घरों में झंडा लहराने का लक्ष्य रखा गया है. कहा गया है कि बीजेपी नेता सिर्फ सरकारी इमारतों पर ही नहीं बल्कि सरकारी कर्मचारियों व वकीलों के घरों, पुलिस चौकियों और शैक्षणिक संस्थानों पर भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाना सुनिश्चित करें. सूत्रों के मुताबिक, हाउसिंग सोसायटियों में रेसिडेंट वेलफेयर असोसिएशन, युवा संगठनों, मठों और सामाजिक संस्थानों से झंडा फहराने के लिए संपर्क किया जाना चाहिए. भाजपा प्रमुख ने सभी डाकघरों, चार प्रकार की ई-कॉमर्स वेबसाइटों और अन्य बिक्री केंद्रों पर राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध कराने के लिए केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय से कहा है. मूर्तियों, स्मारकों की सफाई का अभियान इसके अलावा, 11 से 15 अगस्त तक देश भर में महान देशभक्तों की मूर्तियों और स्मारकों की सफाई का अभियान भी चलाया जाएगा. 10, 11, 12 अगस्त को युवा मोर्चा हर जिले में तिरंगा यात्रा आयोजित करेगा. सरकार ने एक विशेष वेबसाइट भी बनाई है, जिस पर झंडा फहराने का फोटो अपलोड किए जाएंगे. पार्टी ने इस अभियान के लिए राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को संयोजक नियुक्त किया है. कोविड बूस्टर डोज के लिए जागरुक करेंगे दूसरा कार्यक्रम जो पार्टी सुनिश्चित करने जा रही है, वह यह कि ज्यादा से ज्यादा लोग कोविड का बूस्टर डोज लें. सूत्रों के मुताबिक, जेपी नड्डा ने पार्टी नेताओं से कहा है कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए पार्टी हर स्तर पर प्रयास करे. सभी सांसद, विधायक, जन प्रतिनिधि और पार्टी पदाधिकारी नियमित रूप से टीकाकरण केंद्रों का दौरा करें. साथ ही होर्डिंग, प्रेसवार्ता और सोशल मीडिया के जरिए जन जागरुकता पैदा करें. इस कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ को संयोजक नियुक्त किया गया है. सरकारी, निजी संगठनों को जोड़ा जाएगा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लागू करने की रूपरेखा तैयार करने के लिए 20 मई को कैबिनेट सचिव ने सभी प्रमुख सचिवों के साथ बैठक की थी. इसमें कहा गया कि इस अभियान के लिए सभी सरकारी विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों और स्वयं सहायता समूहों में काम करने वाले कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी कराई जाए. साथ ही कॉर्पोरेट और निजी संगठनों को भी प्रोत्साहित किया जाए. संस्कृति मंत्रालय भी निभाएगा अहम भूमिका सभी राज्यों की सरकारी वेबसाइटों पर ‘अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा’ का लिंक देने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसका मकसद सभी पंचायतों तक संपर्क साधना और हर गांव में राष्ट्रीय ध्वज वितरित करना है. संस्कृति मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, राशन दुकानों के व्यापक नेटवर्क को झंडे के वितरण और विक्रय के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. राज्य परिवहन की बसों में संदेश लिखकर कार्यक्रम का प्रचार किया जाएगा. टोल और चेकप्वाइंट पर पेम्फ्लेट लगाए जाएंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: 15 August, Azadi Amrit Mahotsav, BJP, BJP chief JP NaddaFIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 13:34 IST