हिमाचल प्रदेश में अब गोबर नहींउससे बनी खाद खरीदेगी सुक्खू सरकार
हिमाचल प्रदेश में अब गोबर नहींउससे बनी खाद खरीदेगी सुक्खू सरकार
Himachal Pradesh Government: हिमाचल प्रदेश में 11 दिसंबर 2022 को कांग्रेस सरकार का गठन हुआ था और सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सीएम पद की शपथ ली थी. अब सरकार को 11 दिंसबर को 2 साल पूरे होने जा रहे हैं.
शिमला. हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार अपनी एक और गारंटी पूरी करने जा रही है. प्रदेश सरकार 11 दिंसबर को दो साल के जश्न के दौरान गोबर खरीद गारंटी योजना को अमलीजामा पहनने जा रही है. हालांकि, इसमें सरकार अब लोगों से गोबर के बजाय उससे बनी खाद खरीदेगी. लोगों को गोबर को कंपोस्ट में बदलना होगा और फिर सरकार उनसे ये खाद 3 रुपये प्रति किलो खरीदेगी.
हिमाचल की सुक्खू सरकार में कृषि एवं पशु पालन मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि 11 दिसबंर से गोबर की बजाय, उससे बनी हुई खाद को तीन रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदा जाएगा. इसके लिए कलेक्शन किए जाने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि मंडी की एक कंपनी को ठेका दिया गया है. इसके बाद 50 से 500 किलो के पैकेट बनाकर बागबानी और सेब उत्पादकों को दिए जाएंगे. इससे पहले, एग्रो टूरिज्म को और बंद पड़ी खेती को दोबारा शुरू करने के प्रयास सफल होंगे.
उन्होंने कहा कि रिमोट सेंसिंग और मैपिंग से लैंड यूज पैटर्न को बदलने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें खेत के आकार और कैपेसिटी के हिसाब से खेतीबाड़ी की जाएगी. उन्होंने कहा कि देहरादून के साथ टाइअप किया गया है, वहाँ पर ट्रेंनिग करवाई जाएगी.
कांग्रेस पार्टी ने दी थी गारंटी
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने 10 गारंटियां दी थी. सरकार की तरफ से अब तक ओपीएस की गारंटी पूरी की गई है. इसके अलावा, कुछ अन्य गारंटियां पूरी की गई है. अब भाजपा सरकार को घेर रही है. पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर एक बार फिर सीएम सुक्खू पर जमकर बरसे है. इस बार जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल के खिलाफ मंडी में हुए धरना प्रदर्शन के दौरान सीएम सुक्खू पर आरोपों की झड़ी लगाई है. मंडी में सोमवारको प्रदर्शन रैली को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सीएम सुक्खू को बदले की भावना से काम कर रही है और कोई गारंटी नहीं की है. उधर, कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि भाजपा की सोच लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को तोड़ने की रही है. पूर्व भाजपा के समय में डबल इंजन की सरकार थी, और मिशन रिपीट का नारा दिया था. बावजूद इसके राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी भाजपा चुनी हुई सरकार को अस्थाई करने के लिए बहुत से हथकंडे अपनाए गए.
Tags: Shimla News Today, Sukhvinder Singh SukhuFIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 14:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed