ट्रेनी IAS अफसर की सैलरी कितनी होती है क्या उन्हें घर गाड़ी स्टाफ मिलता है
ट्रेनी IAS अफसर की सैलरी कितनी होती है क्या उन्हें घर गाड़ी स्टाफ मिलता है
Trainee IAS Salary: आईएएस, आईआरएस, आईएफएस, आईपीएस जैसी सिविल सेवाओं का हिस्सा बनने के लिए यूपीएससी सीएसई परीक्षा पास करना जरूरी है. देश की सबसे कठिन परीक्षा पास करके अफसर बनने के कई फायदे हैं. इन अफसरों को ट्रेनिंग के दौरान बेहतरीन सैलरी के साथ ही कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं. जानिए उनके बारे में.
नई दिल्ली (Trainee IAS Salary). आईएएस पूजा खेडकर चर्चा में हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने प्रोबेशन पर रहते हुए सरकारी आवास, गाड़ी व स्टाफ की अनुचित मांग की. कई लोग उनकी इस मांग को सही ठहरा रहे हैं, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि यूपीएससी ने ट्रेनी अफसरों के लिए कुछ नियम बनाए हैं और पूजा खेडकर की मांग उन नियमों के खिलाफ है? सिविल सर्विस भारत की सबसे पावरफुल नौकरियों में से एक है और इसीलिए लोगों में इसे लेकर काफी चार्म है.
सिविल सेवा में जाने के लिए देश की सबसे कठिन परीक्षा यानी यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा पास करना जरूरी है. दो साल की ट्रेनिंग के बाद अफसरों को उनकी फील्ड पोस्टिंग मिलती है (IAS Training). इन दो सालों में उन्हें अनुशासन, कठिन हालात से लड़ने का तौर-तरीका, प्रशासन आदि सिखाया जाता है. ट्रेनिंग के आखिरी फेज में सभी ट्रेनीज का एनालिसिस किया जाता है. इस दौरान उनके रहने-खाने की जिम्मेदारी संघ लोक सेवा आयोग की होती है.
IAS Training: ट्रेनी आईएएस को क्या सुविधाएं मिलती हैं?
पूजा खेडकर के मौजूदा मामले को देखते हुए ट्रेनी आईएएस को मिलने वाली सुविधाएं डिबेट के किसी विषय से कम नहीं हैं. ट्रेनी आईएएस की कितनी सैलरी होती है, उन्हें क्या सुविधाएं मिलती हैं.. यह जानने के लिए हमने कुछ सिविल सर्वेंट्स से बात की. आप भी जानिए देश के टॉप सरकारी अफसर को ट्रेनिंग में सुविधाओं के साथ ही क्या फायदे मिलते हैं.
यह भी पढे़ं- नीट यूजी में टॉपर्स की संख्या कैसे बढ़ गई? IIT मद्रास की रिपोर्ट पर उठे सवाल
Trainee IAS Salary: ट्रेनी सिविल सर्वेंट की सैलरी कितनी होती है?
सिविल सर्विस की ट्रेनिंग के दौरान सभी अफसरों (आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, आईएफएस) को समान सैलरी मिलती है. ट्रेनिंग के अलग-अलग फेज में सैलरी घटती-बढ़ती रहती है. आप यह मान सकते हैं कि ट्रेनी आईएएस की सैलरी 50-60 हजार रुपये मासिक तक होती है. कभी-कभी 70 हजार रुपये तक भी मिल जाते हैं. यह इन हैंड सैलरी है यानी सब डिडक्शन के बाद इतनी सैलरी उनके बैंक अकाउंट में क्रेडिट की जाती है.
यह भी पढ़ें- डॉक्टर से IAS बनीं पूजा खेडकर चर्चा में क्यों हैं? उन पर क्या आरोप लगे हैं?
Trainee IAS Benefits: क्या ट्रेनी सिविल सर्वेंट को सरकारी आवास, गाड़ी आदि मिलता है?
किसी भी आईएएस अफसर को ट्रेनिंग के दौरान सरकारी आवास, गाड़ी, ड्राइवर, स्टाफ आदि की सुविधाएं नहीं दी जाती हैं. उन्हें संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से रहने व खाने की सुविधा मिलती है. वहीं, फील्ड पोस्टिंग के दौरान उन्हें 3 हजार रुपये प्रति दिन का टीए (Travel Allowance) और डीए (Dearness Allowance) मिलता है. ट्रेनिंग के दौरान फील्ड पोस्टिंग मिलने पर वह सरकारी गेस्ट हाउस में ठहर सकते हैं या किसी होटल में रूम भी ले सकते हैं.
ट्रेनिंग के दौरान आईएएस को क्या फायदे मिलते हैं?
आईएएस ट्रेनिंग के दौरान उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलता है. फील्ड एक्सपोजर और ट्रैवलिंग से सिविल सेवा का सही मतलब समझ में आता है. इसके साथ ही कई तरह के एक्सट्रा करिकुलर मॉड्यूल्स में भाग लेने का मौका भी मिलता है. इसमें लीडरशिप, आर्ट ऑफ लिविंग, ट्रेकिंग जैसी एक्टिविटीज शामिल हैं. इसके अलावा रक्षा मंत्री, राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति जैसी डिग्निटरीज के साथ कॉल ऑन का खास अवसर भी मिलता है.
इनपुट्स – आयुषी प्रधान आईएएस, राहुल सिंह आईआरएस
Tags: IAS exam, IAS Officer, UPSC, Upsc examFIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 07:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed