धर्म-आस्था पर कोई पोजीशन नहीं लेते दलाई लामा के उत्तराधिकार पर भारत का रुख
Dalai Lama Succession: दलाई लामा पर सरकार ने संसद में जो कुछ भी कहा, वह सिर्फ औपचारिकता नहीं है. इसके पीछे भारत की पूरी कूटनीति छिपी है. संदेश साफ है कि धर्म-आस्था में सरकार का कोई रोल नहीं. लेकिन धार्मिक आजादी पर कोई समझौता नहीं. चीन को दबाव डालना है तो डालता रहे, भारत अपने हिसाब से चलेगा.
