ताला-जंजीर लेकर चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे BLO बंगाल में SIR पर बवाल

पश्चिम बंगाल में वोटर लिस्ट सुधार अभियान SIR को लेकर नाराज BLO अधिकारियों ने सोमवार को CEO दफ्तर के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. कॉलेज स्क्वायर से जुलूस निकालते हुए उन्होंने दफ्तर के मुख्य द्वार पर प्रतीकात्मक ताला-ज़ंजीर लगाने की कोशिश की. पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि SIR के दौरान उन पर अमानवीय दबाव डाला जा रहा है और शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही.

ताला-जंजीर लेकर चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे BLO बंगाल में SIR पर बवाल