भरतपुर साधु आत्मदाह केस: बीजेपी की जांच कमेटी ने देखा घटनास्थल सीबीआई जांच की मांग

भरतपुर साधु आत्मदाह केस की सीबीआई जांच की मांग: भगवान कृष्ण की क्रीड़ा स्थली माने जाने वाले आदिबद्री पर्वत इलाके में खनन (Mining) रोकने की मांग को लेकर आत्मदाह करने वाले साधु विजय दास (Sadhu Vijay Das) के मामले की पड़ताल करने के लिये बीजेपी की जांच कमेटी ने घटनास्थल पर जाकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली है. बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह के नेतृत्व में पहुंची जांच कमेटी ने इस मामले को लेकर आंदोलनरत साधुओं की सीबीआई जांच की मांग का समर्थन किया है.

भरतपुर साधु आत्मदाह केस: बीजेपी की जांच कमेटी ने देखा घटनास्थल सीबीआई जांच की मांग
दीपक पुरी. भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग इलाके में खनन (Mining) बंद कराने की मांग को लेकर आत्मदाह करने वाले साधु विजय दास (Sadhu Vijay Das) के मामले की जांच पड़ताल करने के लिये बीजेपी की जांच टीम को घटनास्थल पर पहुंची. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से इस मामले को लेकर गठित की गई जांच कमेटी में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, सांसद सुमेधानंद सरस्वती, सांसद सत्यपाल सिंह और बृजलाल सिंह शामिल हैं. बीजेपी की जांच कमेटी ने आदिबद्री पर्वत इलाके में हुई खुदाई को भी देखा और राज्य की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. भगवान कृष्ण की क्रीड़ा स्थली माने जाने वाले डीग में स्थित आदिबद्री इलाके में सभी तरह के वैध और अवैध खनन रोकने को मांग को लेकर पसोपा गांव में करीब दो साल से साधु-संत आंदोलन कर रहे थे. इस मामले में सुनवाई नहीं होने से उद्वेलित होकर हाल ही में संत विजय दास ने आत्मदाह कर लिया था. आत्मदाह प्रयास के दौरान 85 फीसदी तक झुलसे संत की उसके बाद इलाज के दौरान दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में मौत हो गई थी. उससे यह मामला राष्ट्रीय स्तर पर सामने आ गया. बीजेपी की जांच कमेटी ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना मामले की वस्तुस्थिति जानने के लिये रविवार को पसोपा गांव पहुंची बीजेपी की जांच कमेटी ने घटनास्थल का बारीकी से जायजा लिया और ग्रामीणों से बातचीत की. उसके बाद जांच कमेटी ने खनन जोन में पहुंचकर देखा कि किस तरह वहां पहाड़ों को खोदा गया है. आदिबद्री पर्वत इलाके में हुई खुदाई को देखकर जांच कमेटी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. कमेटी ने आरोप लगाया कि सरकार की मिलीभगत से ही माफियाओं ने पहाड़ों को खोखला किया है. साधु संतों ने की मामले की सीबीआई जांच की मांग इस पूरे मामले की अब सभी साधु संत सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इसमें बीजेपी की जांच कमेटी ने भी सहमति जताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है. महामंत्री अरुण सिंह ने कहा कि हमें भरोसा नहीं जो सरकार माफियाओं के साथ है वह कैसे निष्पक्ष जांच करा सकती है. इसलिए इस पूरे मामले की सीबीआई जांच होना बेहद जरूरी है. इस दौरान साधु संतों ने जांच कमेटी को पूरे मामले की जानकारी दी. संतों का आरोप खनन के लिये रास्ता वन विभाग की जमीन में से बनाया गया उन्होंने आरोप लगाया कि जिस खनन क्षेत्र में माफियाओं की ओर से पहाड़ों को खोदा जा रहा था वहां के लिए रास्ता वन विभाग की भूमि में होकर बनाया गया है. संत विजय दास ने जिन पर्वतों के लिए बलिदान दिया उनको माफियाओं ने खोखला कर दिया है. साधु संतों ने कहा कि खनन माफियाओं बड़े रसूखदार हैं. राज्य सरकार उनके खिलाफ कुछ नहीं कर सकती. इसलिए बाहरी एजेंसी से जांच कराना बेहद जरूरी है. तभी जाकर पूरे मामले का खुलासा हो सकता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bharatpur News, BJP, CBI, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 13:32 IST