मेघनाद देसाई का निधन भारतीय मूल के नामी अर्थशास्त्री को PM ने दी श्रद्धांजलि
Meghnad Desai Death: भारतीय मूल के प्रख्यात अर्थशास्त्री लॉर्ड मेघनाद देसाई का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया. पीएम मोदी ने उन्हें विचारक और भारत-ब्रिटेन संबंधों का स्तंभ बताया. 2008 में पद्म भूषण से सम्मानित देसाई LSE में प्रोफेसर रहे.
