शाहीनबाग से त‍िहाड़ तक कौन हैं अमानतुल्लाह अरेस्ट AAP के लिए कितना बड़ा झटका

Amanatullah Khan Arrest: अमानतुल्लाह खान को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया है. करीब पांच-छह घंटे की पूछताछ के बाद सोमवार को जांच एजेंसी ने यह एक्शन लिया.

शाहीनबाग से त‍िहाड़ तक कौन हैं अमानतुल्लाह अरेस्ट AAP के लिए कितना बड़ा झटका
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार हो चुके हैं. ईडी ने 5-6 घंटे की रेड के बाद अमानतुल्ला खान को सोमवार को गिरफ्तार किया. ईडी के एक्शन के बाद यह साफ है कि अरविंद केजरीवाल का एक और सिपाही यानी अमानतुल्लाह खान तिहाड़ जेल जाएंगे. अमानतुल्लाह खान पर दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहते हुए वित्तीय हेराफेरी के आरोप हैं. ईडी के सूत्रों की मानें तो उन पर वक्फ बोर्ड की जमीन अवैध तरीके से पट्टे पर देने और कर्मचारियों की बहाली में हेराफेरी का आरोप हैं. अमानतुल्लाह खान ओखला विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. यह वही क्षेत्र है, जहां शाहीनबाग मौजूद है. वही शाहीनबाग, जो समय-समय पर चर्चा में रहता है. कभी विरोध-प्रदर्शन तो कभी बुलडोजर एक्शन को लेकर. तो चलिए अमानतुल्लाह खान के शाहीनबाग से तिहाड़ तक के सफर पर एक नजर डालते हैं. सबसे पहले जानते हैं कि आज क्या हुआ. सोमवार की सुबह अमानतुल्लाह खान के घर अचानक हलचल बढ़ गई. वजह थी कि अमानतुल्लाह खान के घर सुबह-सुबह ईडी की टीम पहुंच गई. ईडी की टीम ने जब दरवाजे पर दस्तक दी तो अमानतुल्लाह खान सकपका गए. सबसे पहले उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी और दावा किया कि ईडी उन्हें गिरफ्तार करने आई है. कुछ देर तक तो उन्होंने दरवाजा ही नहीं खोला. काफी देर तक उन्होंने ईडी की टीम को रोके रखा, मगर आखिरकार ईडी की टीम अमानतुल्लाह खान के घर का दरवाजा खुलवाने में सफल हुई. इसके बाद ईडी की टीम ने अमानतुल्लाह खान से पूछताछ का सिलसिला शुरू किया. करीब 5 से 6 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी उन्हें गिरफ्तार करके घर से निकली. कौन हैं अमानतुल्लाह खान? वैसे तो अमानतुल्लाह खान का जन्म उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ है, मगर असल दबदबा तो दिल्ली में है. वह ओखला विधानसभा सीट से विधायक हैं. ओखला क्षेत्र में ही शाहीनबाग पड़ता है, जहां सीएए यानी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हुआ था. यहां मुस्लिमों की आबादी अच्छी खासी है. या यूं कहिए कि मुस्लिम ही जीत-हार का समीकरण तय करते हैं. यही वजह है कि वह दो बार से विधायक हैं. आम आदमी पार्टी में अमानतुल्लाह खान बड़े मुस्लिम फेस हैं. उनकी गिरफ्तारी आम आदमी पार्टी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. इसकी वजह है कि अमानतुल्लाह खान लगातार दो बार (2015 और 2020) विधानसभा चुनाव जीतकर यह सीट आम आदमी पार्टी की झोली में डाल चुके हैं. शाहीनबाग में दबदबा और विवाद ओखला, खासकर शाहीनबाग इलाके में उनका अच्छा-खासा दबदबा है. उनकी एक आवाज पर लोग सड़कों पर उतर आते हैं. कहा जाता है कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन में भी उनका रोल था. यही वजह है कि भाजपा ने अमानतुल्लाह पर लोगों को भड़काने के की शिकायत दर्ज कराई थी. अमानतुल्लाह खान पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं. दिल्ली पुलिस ने साल 2016 में अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया था. उस समय एक महिला ने आरोप लगाया था कि बिजली कटौती की शिकायत लेकर उनके घर जाने पर विधायक ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. इसके कुछ महीने बाद उनके साले की पत्नी ने यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद उन्हें फिर से गिरफ्तार कर लिया गया. फरवरी 2018 में दिल्ली के मुख्य सचिव संग मारपीट मामले में भी अमानतुल्लाह खान फंसे थे. कैसे है AAP को झटका? अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी को एक और झटका लगा है. आम आदमी पार्टी के नेता बारी-बारी से तिहाड़ जेल का सफर तय करते जा रहे हैं. सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल के बाद अब अमानतुल्लाह खान भी तिहाड़ जेल जाने को तैयार हैं. ईडी ने उन्हें अरेस्ट कर लिया है और अब उनसे पूछताछ होगी. लंबी पूछताछ की जरूरत हुई तो उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा और ऐसे में उन्हें तिहाड़ जेल में ही रखा जाएगा, जहां अब तक आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों को रखा गया. फिलहाल, सिसोदिया और संजय सिंह जमानत पर बाहर हैं. आम आदमी पार्टी में अमानतुल्लाह का कद बड़ा है. आखिर अमानतुल्लाह पर क्या आरोप अब जानते हैं कि आखिर 50 वर्षीय विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ किन मामलों में एक्शन हुआ है. अमानतुल्लाह खान के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दो प्राथमिकियों से जुड़ा है. पहली प्राथमिकी सीबीआई की वक्फ बोर्ड से जुड़ी कथित अनियमितताओं से संबंधित है, जबकि दूसरी प्राथमिकी दिल्ली एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) ने आय से अधिक संपत्ति से जुड़ी है. अभी ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत एक्शन लिया है. सूत्रों की मानें तो अमानतुल्लाह खान से अप्रैल में मामले में आखिरी बार पूछताछ हुई थी. उसके बाद से ईडी के कम से कम दस समन टाल चुके हैं. Tags: AAP MLA, Amanatullah khan tweet, Arvind kejriwal, Delhi newsFIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 13:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed