200L शराब और 932 करोड़ की नशीली दवाइयां राजस्थान-गुजरात से कई तस्कर अरेस्ट

स्वापक नियंत्रण ब्यरो (एनसीबी) के उप महानिदेशक (संचालन) ज्ञानेश्वर सिंह ने एक बयान में कहा कि मादक पदार्थ बनाने वाली इन अवैध इकाइयों में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए दोनों एजेंसियों द्वारा लगभग तीन महीने की गहन तकनीकी और जमीनी निगरानी के बाद प्रयोगशालाओं का पता लगाया गया.

200L शराब और 932 करोड़ की नशीली दवाइयां राजस्थान-गुजरात से कई तस्कर अरेस्ट
नई दिल्ली. स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) और गुजरात पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने शनिवार को राजस्थान और गुजरात में मादक पदार्थ बनाने की तीन अवैध इकाइयों का भंडाफोड़ कर 300 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त कर सात लोगों को गिरफ्तार किया. स्वापक नियंत्रण ब्यरो (एनसीबी) के उप महानिदेशक (संचालन) ज्ञानेश्वर सिंह ने एक बयान में कहा कि मादक पदार्थ बनाने वाली इन अवैध इकाइयों में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए दोनों एजेंसियों द्वारा लगभग तीन महीने की गहन तकनीकी और जमीनी निगरानी के बाद प्रयोगशालाओं का पता लगाया गया. अधिकारी ने बताया कि राजस्थान के जालौर जिले के भीनमाल और जोधपुर जिले के ओसियां और गुजरात के गांधी नगर में स्थित तीन इकाइयों से कुल 149 किलोग्राम ‘मेफेड्रोन’ या ‘म्याऊं म्याऊं’ (पाउडर और तरल दोनों रूप में) एवं 50 किलोग्राम ‘एफेड्रिन’ और 200 लीटर ‘एसीटोन’ बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों एजेंसियों की टीमें गुजरात के अमरेली जिले में भी इसी तरह की इकाइयों पर छापेमारी कर रही हैं. उन्होंने कहा कि इस मादक पदार्थ बनाने वाली इन अवैध इकाइयों के सरगना की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, राजस्थान में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से 834 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री पकड़ी गई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अलग-अलग एजेंसियों ने मार्च की शुरुआत से अब तक कुल 932.41 करोड़ रुपये मूल्य की नशीली दवाइयां, शराब, कीमती धातु, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुएं (फ्रीबीज) और अवैध नकदी जब्त की है. उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद निर्वाचन विभाग के निर्देश पर 16 मार्च से अब तक एजेंसियों द्वारा पकड़ी गई वस्तुओं की कीमत 834 करोड़ रुपये से ज्यादा है. गुप्ता ने बताया कि राज्य में चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से संदिग्ध वस्तुओं और धन के अवैध उपयोग पर अलग-अलग एजेंसियां कड़ी निगरानी कर रही हैं एवं इसी क्रम में राज्य भर में लगातार जब्ती की कार्रवाई की जा रही हैं. उनके अनुसार एक मार्च से अब तक राजस्थान में चार जिलों में 40-40 करोड़ रूपये से अधिक, नौ जिलों में 30-30 करोड़ रुपये और 13 जिलों में 20-20 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संदिग्ध वस्तुएं और नकदी आदि जब्त की गई है. इस दौरान सबसे अधिक जब्ती 47.03 करोड़ रुपए की जोधपुर जिले में की गई। उसके बाद चुरू जिले में 43.08 करोड़ रुपए एवं गंगानगर में 41.92 करोड़ रुपए की जब्ती की गई. . Tags: Gujarat Drugs, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 23:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed