जब जल्लाद नहीं डॉक्टर देने लगे मौत 43 साल पहले की वो कहानी
Toxic Lethal Injection Death: भारत में मौत की सजा देने का एक ही तरीका प्रचलन में है, लेकिन दुनिया के अन्य देशों में सजा-ए-मौत के अन्य तौर-तरीके भी अपनाए जाते हैं. जहरीले इंजेक्शन से मौत की नींद सुलाना भी उनमें से एक है. 7 दिसंबर 1982 को पहली बार टॉक्सिक इंजेक्शन से मौत की सजा दी गई थी. यह मामला अमेरिका के टेक्सास प्रांत का है.