बॉर्डर पर खड़े हैं 50 ट्रक नवीन पटनायक ने क्‍यों ल‍िखा ममता बनर्जी को खत

Naveen Patnaik: ओडिशा में आलू की कमी और बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को खत लिखा है और कहा है कि वे इस मामले में दखल दें.

बॉर्डर पर खड़े हैं 50 ट्रक नवीन पटनायक ने क्‍यों ल‍िखा ममता बनर्जी को खत
भुवनेश्वर. ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता (एलओपी) नवीन पटनायक ने प्रदेश में आलू की कमी और आसमान छूती कीमतों पर गंभीरता से ध्यान देते हुए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने राज्य में आलू की आपूर्ति को लेकर हस्तक्षेप करने की मांग की है. अपने पत्र में पटनायक ने कहा, “जैसा कि आप जानती हैं, आलू हमारे लोगों के लिए एक आवश्यक वस्तु है. बारिश की वजह से ओडिशा के बाजार में आलू की आपूर्ति कम हो गई है, जिसके परिणामस्वरूप आलू की कीमत बढ़ने से आम आदमी की परेशानी बढ़ गई है.” उन्होंने आगे कहा, “मुझे मीडिया से पता चला है कि पश्चिम बंगाल-ओडिशा सीमा पर आलू से लदे 50 से अधिक ट्रकों की लंबी कतारें राज्य में घुसने का इंतजार कर रही हैं.” पटनायक ने पत्र में लिखा, “पहले भी इसी तरह के मौकों पर आपके नेक कदम ने हमारे लोगों का प्यार और स्नेह अर्जित किया है. ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लोगों के बीच मजबूत सांस्कृतिक संबंध हैं और हम सभी महाप्रभु श्री जगन्नाथ के भक्त हैं.” नवीन पटनायक की तरफ से ममता बनर्जी को लिखा गया पत्र. पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी बात समाप्त करते हुए कहा, “मैं आपसे इस मामले में हस्तक्षेप करने और ओडिशा को आलू की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने का अनुरोध करता हूं. ओडिशा के लोगों के हित में आपके समर्थन की आशा करते हुए.” Tags: Mamata banerjee, Naveen patnaik, Odisha news, West bengalFIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 19:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed