नीट यूजी काउंसलिंग कैसे होगी मेडिकल कॉलेज कैसे चुनें जानिए हर सवाल का जवाब

NEET 2024 UG Counselling: नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. नीट यूजी परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे. नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया के जरिए आपको टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है. जानिए नीट यूजी काउंसलिंग कैसे होती है और इसमें कितने चरण होते हैं.

नीट यूजी काउंसलिंग कैसे होगी मेडिकल कॉलेज कैसे चुनें जानिए हर सवाल का जवाब
नई दिल्ली (NEET 2024 UG Counselling). नीट यूजी परीक्षा 05 मई 2024 को हुई थी. इसका रिजल्ट 4 जून 2024 को जारी हुआ था. नीट यूजी पेपर लीक होने की वजह से यह चर्चा में है. 1563 स्टूडेंट्स ने नीट यूजी री एग्जाम दिया था, जिसका रिजल्ट 01 जुलाई को जारी किया जा चुका है. नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया इसी हफ्ते शुरू होने की उम्मीद है. नीट यूजी परीक्षा में सफल हुए सभी अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग में शामिल होना जरूरी है. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पर उठा विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है (NEET UG Paper Leak). नीट यूजी मामले की सुनवाई 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में होगी. नीट परीक्षा से जुड़े सभी मामलों की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच करेगी. बता दें कि नीट यूजी 2024 रिजल्ट में 67 स्टूडेंट्स को टॉपर घोषित किया गया था. लेकिन नीट यूजी री एग्जाम रिजल्ट आने पर इनकी संख्या घटकर 61 ही रह गई. समझिए नीट यूजी काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया. NEET UG Counselling: नीट यूजी काउंसलिंग कब होगी? एनटीए के शेड्यूल के अनुसार, नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू होनी है. लेकिन मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने अब तक कोई ऑफिशियल अपडेट जारी नहीं किया है. हालांकि उम्मीद है कि नीट यूजी 2024 काउंसलिंग शेड्यूल जल्द जारी होगा. नीट काउंसलिंग 2024 डेट पास आने से अभ्यर्थियों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. नीट यूजी काउंसलिंग कैसे होती है, देश के टॉप मेडिकल कॉलेज या मनपसंद कॉलेज में एडमिशन कैसे मिलता है, जानें सबकुछ. यह भी पढे़ं- UPSC प्रीलिम्स रिजल्ट जारी, मेंस देने के लिए भरना होगा 1 फॉर्म, जानें डिटेल NEET UG 2024 Counselling: नीट यूजी काउंसलिंग में कौन शामिल हो सकता है? नीट यूजी 2024 परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी ही काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग सीटों का आवंटन करती है. एमसीसी द्वारा निर्धारित न्यूनतम प्रतिशत अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार नीट यूजी काउंसलिंग का हिस्सा बन सकते हैं. इसके साथ ही उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ 12वीं बोर्ड परीक्षा पास करना भी जरूरी है. यह भी पढ़ें- 65 सवाल, 100 अंक, IIT रुड़की ने जारी किया गेट 2025 सिलेबस और परीक्षा पैटर्न NEET 2024 UG Counselling: नीट यूजी काउंसलिंग में कितने चरण होते हैं? नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया कई चरणों में होती – रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग और लॉकिंग, सीट आवंटन और मेडिकल कॉलेज में रिपोर्टिंग. 1- नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन (NEET UG Counselling Registration) नीट यूजी काउंसलिंग की शुरुआत रजिस्ट्रेशन से होती है. उम्मीदवारों को निर्धारित समय अवधि के दौरान एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है. नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म में नीट यूजी रोल नंबर, पंजीकरण संख्या और अन्य डिटेल्स एंटर करनी होती हैं. 2- चॉइस फिलिंग और लॉकिंग (NEET UG Choice Filling and Locking) नीट यूजी काउंसलिंग का दूसरा चरण चॉइस फिलिंग और लॉकिंग है. इसमें उम्मीदवार को अपनी रैंक, सीट की उपलब्धता और अन्य प्राथमिकताओं के आधार पर पसंदीदा मेडिकल कॉलेज और कोर्स सेलेक्ट करना होता है. फिर अपनी चॉइस को फाइनल करने के लिए ऑप्शन को लॉक करना होता है. 3- सीट आवंटन (NEET UG Seat Allotment) नीट यूजी 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया का तीसरा चरण सीट आवंटन है. इस दौरान मेडिकल काउंसलिंग कमेटी उम्मीदवारों की रैंक, उनके द्वारा भरे गए विकल्पों और विभिन्न कॉलेजों में सीट की उपलब्धता के आधार पर सीटें आवंटित करता है. 4- कॉलेज में रिपोर्टिंग (Medical College Admission) यह काउंसलिंग का फाइनल स्टेप है. इसमें उम्मीदवारों को उनकी मनचाही सीट मिलती है. इसके बाद उन्हें निर्धारित समय सीमा के अंदर आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होता है. इसमें कॉलेज में एडमिशन की फॉर्मेलिटी को पूरा करने के साथ डॉक्यूमेंट्स और फीस जमा करनी होती है. यह भी पढ़ें- NEET में मिले थे 720 अंक, दोबारा टेस्ट दिया तो घट गए नंबर, अब नहीं हैं टॉपर Tags: Medical Education, NEET, Neet examFIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 13:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed