जब जल्‍लाद नहीं डॉक्‍टर देने लगे मौत 43 साल पहले का वो मनहूस दिन

Toxic Lethal Injection Death: भारत में मौत की सजा देने का एक ही तरीका प्रचलन में है, लेकिन दुनिया के अन्‍य देशों में सजा-ए-मौत के अन्‍य तौर-तरीके भी अपनाए जाते हैं. जहरीले इंजेक्‍शन से मौत की नींद सुलाना भी उनमें से एक है. 7 दिसंबर 1982 को पहली बार टॉक्सिक इंजेक्‍शन से मौत की सजा दी गई थी. यह मामला अमेरिका के टेक्‍सास प्रांत का है.

जब जल्‍लाद नहीं डॉक्‍टर देने लगे मौत 43 साल पहले का वो मनहूस दिन