VIDEO: देसी जुगाड़ ने बचाया ड्रीम होम इस वजह से आलीशान कोठी को खिसकाया जा रहा है 500 फीट दूर

Viral Video: संगरूर जिले के रोशनवाला गांव के एक किसान ने अपनी जमीन पर आलीशान मकान तैयार किया. लेकिन अब उनका घर दिल्ली-जम्मू-कटरा एक्सप्रेस वे के रास्ते में आ रहा है इसलिए अपने ड्रीम होम को बचाने के लिए उसे खिसकाकर 500 फीट की दूरी पर शिफ्ट किया जा रहा है. मकान की नींव वाली जगह से उठाकर इसकी शिफ्टिंग की सोशल मीडिया पर बड़ी चर्चा हो रही है.

VIDEO: देसी जुगाड़ ने बचाया ड्रीम होम इस वजह से आलीशान कोठी को खिसकाया जा रहा है 500 फीट दूर
संगररूर: पंजाब के संगरूर में एक किसान ने डेढ़ करोड़ की लागत अपने सपनों का आशियाना तैयार किया. लेकिन अब उनका घर दिल्ली-जम्मू-कटरा एक्सप्रेस वे के रास्ते में आ रहा है इसलिए अपने ड्रीम होम को बचाने के लिए उसे खिसकाकर 500 फीट की दूरी पर शिफ्ट किया जा रहा है. मकान की नींव वाली जगह से उठाकर इसकी शिफ्टिंग की सोशल मीडिया पर बड़ी चर्चा हो रही है. खास बात है कि इस जुगाड़ के जरिए उनका घर भी बच गया है और सरकारी योजना में कोई अड़चन भी नहीं आई. संगरूर जिले के रोशनवाला गांव में सुखविंदर सिंह ने अपनी जमीन पर यह आलीशान मकान तैयार किया. डेढ़ करोड़ की लागत से करीब 2 साल में बनकर तैयार हुए इस ड्रीम हाउस को अब मजबूरी में हटाना पड़ रहा है. सुखविंदर सिंह ने कहा कि, यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है. मैं दूसरा घर नहीं बनाना चाहता था और ना ही इस घर को तोड़ने दूंगा. हालांकि सरकार ने मकान मालिक को मुआवजे की पेशकश की थी लेकिन वे तैयार नहीं हुए. इसके बाद मकान को उखाड़कर दूसरी जगह शिफ्ट करने का फैसला किया गया. #WATCH | A farmer in Punjab’s Sangrur is moving his 2-storey house 500 feet away from its existing place pic.twitter.com/nrQoQhM0vO — ANI (@ANI) August 20, 2022 इस काम में लगे कारीगरों ने 2 महीने में घर को 250 फीट से ज्यादा दूर शिफ्ट कर दिया है हालांकि 250 फीट की शिफ्ट होना और बाकी है. खास बात है कि इस शिफ्टिंग में मकान को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. घर को शिफ्ट करने वाले एक कारीगर ने कहा कि इस मकान को दूसरी जगह ले जाना एक बड़ी चुनौती थी. बिल्डिंग को लिफ्ट करने की प्रक्रिया में इमारत को कई फीट तक ऊंचा उठाया जाता है. लेकिन ये चैलेंज कारीगरों के लिए बहुत बड़ा था क्योंकि इस बार उन्हें घर को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Social Media Viral, Viral videoFIRST PUBLISHED : August 20, 2022, 20:33 IST