मंच से धक्के मारकर उतारनातेजस्वी-पप्पू की अदावत ने बिहार में मचाया बवाल
Pappu Yadav-Tejaswi Yadav News: बिहार बंद के लिए पटना की सड़कों पर विपक्षी एकता का जोश दिखाने उतरे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का मंच सियासी रंजिश का रंगमंच बन गया. सांसद पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को मंच पर जगह न मिलने से बिहार की सियासत में हलचल मच गई. इसके साथ ही तेजस्वी यादव और पप्पू यादव की पुरानी अदावत फिर उभरी जिसने यादव नेतृत्व और जनाधार की जंग को नया रंग दिया. सवाल यह कि क्या यह तेजस्वी की सियासी असुरक्षा का आभास है या पप्पू की बढ़ती लोकप्रियता का डर?
