गहलोत सरकार के MLA वाजिब अली का दर्द बोले- कई मंत्रियों से काम करवाना तो दूर मिलना भी मुश्किल
गहलोत सरकार के MLA वाजिब अली का दर्द बोले- कई मंत्रियों से काम करवाना तो दूर मिलना भी मुश्किल
विधायक वाजिब अली का बड़ा बयान: दो साल पहले राजस्थान में आये सियासी संकट के बाद सत्ता पक्षा के विधायकों और मंत्रियों की ओर से गहलोत सरकार (Gehlot Sarkar) के खिलाफ की जा रही टीका-टिप्प्णियों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस कड़ी में बसपा से कांग्रेस में शामिल हुये विधायक वाजिब अली (MLA Wajib Ali) का नाम भी जुड़ गया है. वाजिब अली का कहना है कि कई मंत्रियों का रवैया ठीक नहीं है. इन मंत्रियों से काम करवाना तो दूर मिलना भी मुश्किल है.
जयपुर. राजस्थान में बसपा से कांग्रेस (BSP to Congress) में शामिल हुये विधायकों का जी-6 मोर्चा लगातार सरकार के खिलाफ मुखर हो रहा है. पिछले दिनों मंत्री राजेन्द्र गुढा ने मंत्री शांति धारीवाल को लेकर बड़ा बयान दिया था. उसके बाद अब विधायक वाजिब अली (MLA Wajib Ali) का बड़ा बयान सामने आया है. वाजिब अली ने कहा है कि कई मंत्रियों का रवैया ठीक नहीं है. इन मंत्रियों से काम करवाना तो दूर मिलना भी मुश्किल है. उन्होंने कहा कि कई मंत्रियों के विभागों में काम ही नहीं होते हैं. कई मंत्रियों को तो ऐसा लगता है कि वो जिन्दगी भर के लिए मंत्री बन गए हैं.
विधायक वाजिब अली ने खासतौर से शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला और शिक्षा विभाग को लेकर तीखी टिप्पणियां की. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में तबादलों और पदों को भरने समेत कई काम अटके हुए हैं लेकिन उन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. मदरसा बोर्ड में भी पिछले साल 25 करोड़ रुपये के बजट में से एक पैसा भी खर्च नहीं हुआ.
खामियाजा पूरी सरकार को भुगतना पड़ेगा
वाजिब अली ने कहा कि अल्पसंख्यकों ने 99 प्रतिशत वोट कांग्रेस को दिया है. यदि समय रहते इनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया तो पूरी सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. वहीं उन्होंने ब्यूरोक्रेसी को लेकर भी कहा कि उसमें भी कुछ लोग अपना अलग ही एजेंडा लेकर चल रहे हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से काम में कोई कसर नहीं रखी जा रही है. लेकिन सरकार वापस बने इसके लिए सभी को मेहनत करने की जरुरत है.
लगातार चल रहा है सरकार के खिलाफ टीका-टिप्पणी का दौर
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में दो साल पहले आये सियासी संकट के बाद से ही सरकार को लेकर लगातार टीका-टिप्पणी का दौर चल रहा है. विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्ष तो सरकार पर हमलावर है ही खुद सत्ताधारी नेता भी रह-रहकर ऐसे बयान देकर जो सरकार के लिये मुसीबतें खड़ी करते जा रहे हैं. हालांकि बाद में सरकार की ओर से इन पर डेमैज कंट्रोल करने का प्रयास किया जाता है लेकिन उन बयानों को लपकने में विपक्ष पीछे नहीं रहता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Ashok Gehlot Government, Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan PoliticsFIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 12:47 IST