Earthquake:11 दिनों में 6 बार नेपाल में आ चुका है भूकंप आज सुबह उत्तराखंड में भी हिली धरती
Earthquake:11 दिनों में 6 बार नेपाल में आ चुका है भूकंप आज सुबह उत्तराखंड में भी हिली धरती
Nepal Earthquake: पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के भूकंप विज्ञान के लिए राष्ट्रीय केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 11 दिनों से नेपाल की धरती हिल रही है. 30 अक्टूबर को सुबह 9 बजकर 11 मिनट पर 4.1 की तीव्रता का भूकंप आया था. इसके बाद से नेपाल में लगातार भूकंप आने का क्रम जारी है.
नई दिल्ली : नेपाल में आए भूकंप (Earthquake) के कारण दोती जिले और अन्य कई जगहों पर जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट सामने आ रही हैं. भूकंप की तीव्रता 6.3 होने के कारण नुकसान अभी ज्यादा होने के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसा नहीं है कि नेपाल में देर रात यह अकेला तेज भूकंप आया. इसकी शुरुआत पिछले शनिवार को ही हुई, जब यहां 4.4 की तीव्रता का भूकंप आया. इसके बाद से नेपाल की धरती लगातार हिल रही है. पिछले 11 दिनों की बात करें तो अभी तक नेपाल में 6 बार भूकंप आ चुका है. वैसे, नेपाल में आए 6.3 तीव्रता के भूकंप के बाद भारत के पहाड़ी राज्य में भी एक भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 4.3 मापी गई है.
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के भूकंप विज्ञान के लिए राष्ट्रीय केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 11 दिनों से नेपाल की धरती हिल रही है. 30 अक्टूबर को सुबह 9 बजकर 11 मिनट पर 4.1 की तीव्रता का भूकंप आया था. इसके बाद से नेपाल में लगातार भूकंप आने का क्रम जारी है.
जानें, नेपाल में कब-कब आया भूकंप
30 अक्टूबर : सुबह 9:11 बजे, तीव्रता4.1
6 अक्टूबर : रात 9:58 बजे, तीव्रता 4.4
8 अक्टूबर : रात 8:52 बजे, तीव्रता 4.9
8 अक्टूबर : रात 9:41 बजे, तीव्रता 3.5
9 अक्टूबर : रात 1:57 बजे, तीव्रता 6.3
9 अक्टूबर : रात 3:15 बजे, तीव्रता 3.6
नेपाल के भूकंप के बाद आफटर शॉक की सिलसिला जारी रहा. नेपाल के सटे देश के पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भी बुधवार सुबह-सुबह भूकंप आया. यह भूकंप सुबह 6.27 बजे आया. रिक्टर पैमाने की इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Earthquake, Earthquake NewsFIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 07:31 IST