10वीं के बाद पास करें ये परीक्षाएं बन जाएगा करियर नौकरी के लिए खुलेगा रास्ता
10वीं के बाद पास करें ये परीक्षाएं बन जाएगा करियर नौकरी के लिए खुलेगा रास्ता
Competitive Exams after 10th: इंटरनेट के जमाने में बच्चों के लिए बेस्ट करियर ऑप्शन सेलेक्ट करना आसान हो गया है. 10वीं के बाद अलग-अलग फील्ड्स की प्रतियोगी परीक्षा दे सकते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करके आपको करियर बनाने में मदद मिलेगी. इनके जरिए आपके लिए नौकरी हासिल करना भी आसान हो जाएगा.
नई दिल्ली (Competitive Exams after 10th). 10वीं बोर्ड परीक्षा के साथ स्टूडेंट्स जेईई, नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी शुरू कर देते हैं. अब देश-दुनिया की हर जानकारी सिर्फ एक क्लिक पर मिल जाती है. किसी भी परीक्षा की तैयारी भी ऑनलाइन मोड में की जा सकती है. अगर आप 9वीं में हैं या 10वीं बोर्ड परीक्षा पास कर चुके हैं तो कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाएं दे सकते हैं. इनसे करियर को नई दिशा देने में मदद मिलेगी.
कई स्टूडेंट्स 10वीं के बाद करियर सेट करने के लिए कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी शुरू कर देते हैं (Career Guidance). वहीं, कुछ 10वीं के बाद ही सरकारी नौकरी की तैयारी में जुट जाते हैं (Jobs after 10th). ज्यादातर स्कूलों में 10वीं के बाद होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी दी जाती है. लेकिन अगर आपको किसी वजह से यह इन्फॉर्मेशन नहीं मिल पाई थी तो यह आर्टिकल खास तौर पर आपके लिए है. जानिए 10वीं के बाद कौन सी प्रतियोगी परीक्षाएं दे सकते हैं.
Competitive Exams after 10th: प्रतियोगी परीक्षा देना क्यों जरूरी है?
प्रतियोगी परीक्षा यानी कॉम्पिटिटिव एग्जाम कई तरह के होते हैं. कुछ स्कूल लेवल पर होते हैं, कुछ स्टेट, कुछ नेशनल और कुछ इंटरनेशनल भी. 10वीं पास स्टूडेंट्स ये प्रतियोगी परीक्षाएं पास करके अपना करियर सेट कर सकते हैं. इससे उन्हें जिंदगी में आगे मिलने वाले कॉम्पिटिशन की जानकारी मिल जाएगी और यह उनकी ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद रहेगा.
2024 में कब होगी कौन सी परीक्षा?
परीक्षा का नाम2024 शेड्यूलपरीक्षा क्यों देंकिशोर विज्ञान प्रोत्साहन योजना (KVPY)नवंबर के पहले हफ्ते मेंIISER के 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड MS प्रोग्राम में एडमिशन के लिएनेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (NTSE)स्टेज 1: 4-5 नवंबर 2024
स्टेज 2: 8 जून, 2025NCERT की एनुअल कैश स्कॉलरशिप के लिएनेशनल लेवल साइंस टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (NSTSE)4 दिसंबर 2024, 13 दिसंबर 2024स्टूडेंट्स की साइंस स्किल्स और नॉलेज परखने के लिएएनडीए परीक्षा21 अप्रैल को हो चुकी हैभारतीय नेवी, डिफेंस और एयरफोर्स ट्रेनिंग के लिएअसेसमेंट ऑफ स्कॉलस्टिक स्किल्स थ्रू एजुकेशनल टेस्टिंग (ASSET)29 फरवरी 2024 को हो चुकी हैकुछ खास विषयों में स्टूडेंट्स की स्किल्स और नॉलेज परखने के लिएइंटरनेशनल मैथ्स ओलिंपियाड (IMO)22 अक्टूबर, 19 नवंबर, 12 दिसंबर 2024मैथमेटिक्स ओलिंपियाडइंटरनेशनल इंग्लिश ओलिंपियाड (IEO)26 सितंबर, 8 अक्टूबर, 8 नवंबर 2024इंग्लिश ओलिंपियाडइंडियन नेवी मैट्रिक रिक्रूटमेंट13 मई-27 मई 2024 के बीच हो चुकी है10वीं के बाद नाविक के तौर पर भर्ती के लिएजवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट (JNVST)20 जनवरी को हो चुकी हैजवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिएनेशनल बायोटेक्नोलॉजी ओलिंपियाड (NBO)20 मार्च को हो चुकी हैबायोटेक्नोलॉजी ओलिंपियाड
यह भी पढ़ें- टॉप कॉलेज में एडमिशन की जिद, 16 साल से दे रहे हैं परीक्षा, अब लिया बड़ा फैसला
Tags: 10th exam, Career Guidance, Career Tips, Job and careerFIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 10:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed