हसन ने प्रभा के सिर में मारी थी गोली पुलिसवालों ने दी थी लोकेशन 3 बर्खास्त

महिला सिपाही की हत्या की घटना के बाद बिहार पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी. तब इस खबर को लेकर कई बातें सामने आईं थीं, जिसमें "लव जिहाद" के कारण हत्या करने की बात सामने आई थी. हसन खुद को हिंदू बता कर प्रभा भारती के करीब आया था. प्रभा भारती के साथ उसकी एक तस्वीर भी काफी चर्चित है जो मंदिर की है और यहां प्रभा के पीछे खड़े हसन ने टीका लगा रखा है. इस मामले में अब कटिहार एसपी ने तीन सिपाहियों को बर्खास्त कर दिया है.

हसन ने प्रभा के सिर में मारी थी गोली पुलिसवालों ने दी थी लोकेशन 3 बर्खास्त
कटिहार. महिला सिपाही प्रभा भारती हत्याकांड में बड़ी करवाई हुई है. इसके तहत कटिहार एसपी जीतेन्द्र कुमार ने तीन पुलिसकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. सिपाही राहुल, शिवानी और नदीम पर हत्या के दिन मृतक महिला सिपाही प्रभा का लोकेशन आरोपी को देने का आरोप लगा था. बता दें कि 4 फरवरी 2023 को कोढ़ा थाना क्षेत्र के दिघरी के पास हसन और उसके साथियों ने मिलकर महिला सिपाही प्रभा की निर्मम हत्या कर दी थी. इस मामले में कई और पुलिसकर्मी और अधिकारी भी जांच के दायरे में हैं. बता दें कि 4 फरवरी 2023 को कोढ़ा थाना क्षेत्र के दिग्घरी के पास ऑटो से लौट रही महिला सिपाही के सिर पर गोली मार कर हत्या कर दी गई थाी. इस मामले मे तीनों सिपाहियों पर आरोप है कि अपने घर मुंगेर से पुलिस लाइन में तैनात प्रभा भारती के लौटने के दौरान हत्या के आरोपी हसन और उसके साथियों को इन तीनों ने ही लोकेशन साझा किया था. इस कारण हत्यारों ने आसानी से अकेला पाकर सिपाही प्रभा को मौत के घाट उतार दिया था. बता दें कि इस घटना के बाद बिहार पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी. तब इस खबर को लेकर कई बातें सामने आईं थीं, जिसमें “लव जिहाद” के कारण हत्या करने की बात सामने आई थी. इसके साथ ही  हसन के एकतरफा प्यार मे नाकाम रहने के कारण प्रभा भारती के सिर पर गोली मारकर हत्या जैसी बातें प्रमुखता से सामने आई थीं. कटिहार पुलिस ने चुनौती के रूप मे लेते हुए इस हत्याकांड के आरोपी को नागपुर से नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया था. इनमें से हसन और उनके तीन साथी अब तक जेल में हैं. मृतक महिला सिपाही प्रभा और हसन की फ़ाइल फोटो. हसन खुद को हिंदू बताकर बना था प्रभा का करीबी. वहीं, महिला सिपाही हत्याकांड में विभागीय जांच में वर्दी वालों की भूमिका से एक बार फिर से खलबली मच गई है. चर्चा ये है कि जांच पूरी होने के बाद इस हत्याकांड में संलिप्त और भी कई पुलिसकर्मियों से लेकर अधिकारियों तक के नाम सामने आ सकते हैं. बता दें कि महिला सिपाही प्रभा के परिजनों ने प्रभा के मौत के बाद ही आरोप लगाया था कि हसन द्वारा प्रभा को टॉर्चर किया जाता था. परिजनों ने हत्याकांड के बाद बताया था कि प्रभा को हसन द्वारा टॉर्चर किए जाने से संबंधित आवेदन हत्या से पहले तत्कालीन महिला थाना सुजाता कुमारी और तत्कालीन सहायक थाना रबिन्द्र कुमार को दिया भी गया था. लेकिन, संबंधित थाना के दोनों अधिकारियों ने मृतक महिला सिपाही के आवेदक को गंभीरता से नहीं लिया था, जिस कारण अब वह इस दुनिया में नहीं है. Tags: Bihar News, Katihar news, Law against Love Jihad, Love jihad, Love Jihad LawFIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 13:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed