एक्ट्रेस लैला खान के कातिल पिता परवेज को फांसी की सजा 13 साल बाद आया फैसला
एक्ट्रेस लैला खान के कातिल पिता परवेज को फांसी की सजा 13 साल बाद आया फैसला
अभिनेत्री लैला खान मर्डर केस में कोर्ट का फैसला आ गया है. मुंबई की सेशन कोर्ट ने दोषी परवेज टाक को फांसी की सजा सुनाई है. 13 साल बाद कोर्ट ने इस केस में सजा का ऐलान किया है. परवेज टाक मृतक लैला खान का सौतेला पिता है.
मुंबई: एक्ट्रेस लैला खान मर्डर केस में कोर्ट का फैसला आ गया है. मुंबई की सेशन कोर्ट ने दोषी परवेज टाक को फांसी की सजा सुनाई है. यहां ध्यान देने वाली बात है कि 13 साल बाद कोर्ट ने इस केस में सजा का ऐलान किया है. परवेज टाक मृतक लैला खान का सौतेला पिता है. फरवरी 2011 में महाराष्ट्र के इगतपुरी में एक फार्म हाउस पर परवेज टाक ने लैला खान और उसके परिवार के पांच अन्य लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी और शव को जमीन के अंदर गाड़ दिया था.
लैला खान मर्डर केस में 9 मई को सेशन कोर्ट ने परवेज टाक को दोषी करार दिया था और सजा के ऐलान पर फैसला सुरक्षित रख लिया था. दरअसल, प्रॉपर्टी को लेकर हुए विवाद के बाद परवेज टाक ने अपनी सौतेली बेटी लैला खान की हत्या कर दी थी. इतना हीनहीं, कातिल परवेज ने लैला की मां समेत 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. यह घटना फरवरी 2011 की है.
इस मामले में सबसे पहले साल ल2011 में मुम्बई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में 6 लोगों की मिसिंग की शिकायत दर्ज हुई थी. यह मामला काफी समय तक काफी उलझा रहा. हालांकि, पुलिस ने इगतपुरी के फार्म हाउस से जुलाई 2012 में 6 कंकाल बरामद किए थे.
उसी साल अक्टूबर 2012 में लैला खान मर्डर केस में मुम्बई पुलिस ने अपनी चार्जशीट दायर की थी. इस मामले में दूसरा आरोपी शकीर हुसैन अब भी फरार है. उसे अब तक पुलिस नहीं पकड़ पाई है.
Tags: Mumbai NewsFIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 13:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed